सऊदी सरकार के द्वारा सामाजिक व्यवहार के विपरीत अमल करने में सुधार करते हुए 20 उल्लंघनों की पहचान करते हुए उन पर सजाओ को जारी कर दिया गया है।
अरबी पत्रिका अल वतन की खबरों के मुताबिक सऊदी सरकार के द्वारा न,स्ल परस्ती से संबंधित नारे बाजी को सजा के काबिल अप,राध बताते हुए 500 रियाल का जुर्माना निर्धारित कर दिया गया है।
इस हवाले से विवरण में बताया गया है कि सार्वजनिक स्थानों पर ऐसे कपड़े पहन कर जाना जिस पर न,स्ल परस्ती की बातें या तस्वीरें बनी हुई है या इस पर कोई ऐसा नारा लिखा हुआ हो तो वह भी अपराधिक क्रिया में शामिल किया जाएगा जिस पर 500 रियाल जुर्माना निर्धारित किया गया है।
सिर्फ इतना ही नहीं सार्वजनिक स्थानों पर कचरा फेंकने पर भी 500 रियाल का जुर्माना लगाया जाएगा। सुधार होने के मुताबिक अनैतिक हरकतों पर पहली बार तीन हजार रियाल का जुर्माना लगाया जाएगा। जबकि दूसरी बार वही हरकत किए जाने पर जुर्माने की रकम को दोगुना कर दिया जाएगा।
सामाजिक व्यवहार के नए आवास में यह भी कहा गया है कि जो व्यक्ति विकलांग और बुजुर्गों के लिए आवंटित की गई इस सीट को इस्तेमाल करेगा उस पर 200 रियाल का जुर्माना लगाया जाएगा।
सार्वजनिक स्थानों पर लगाए गए बैरियर को तोड़ने पर 500 रियाल का जुर्मा,ना होगा। लाइन को तोड़ने वाले पर पचास रियाल का जुर्मा,ना लगाया जाएगा।