Connect with us

Saudi Arab

शीशा कैफे के लिए निर्धारित किए गए नए नियम और उल्लं,घन करने पर मिलेगी दंड

1110151 514086833

रियाद नगरपालिका का कहना है कि शीशा कैफे के अलावा रेस्टोरेंट्स किराना स्टोर की लगातार निगरानी की जाती है ताकि उपभोक्ताओं की गुणवत्ता सेवाओं को प्रदान करने को सुनिश्चित बनाया जा सके।

 

Advertisement

सऊदी अरब के अखबार 24 की रिपोर्ट के मुताबिक नगर पालिका की तरफ से शीशा कैफे में रिकॉर्ड कीए जाने वाले उ,ल्लंघन के हवाले से बताया गया है

शीशा के लिए चिलम तैयार करने के लिए तंबाकू को मिक्स करने का स्थान अलग होना चाहिए। आमतौर पर तफ्तीश टीम शीशा कैफे के मालिकों को इस हवाले से चेतावनी देती रहती है।

1385281 1131884214

शीशा कैफे के लिए यह अनिवार्य है कि शीशा तैयार करने वाली जगह कैफ़े के सामने नही होना चाहिए जबकि 18 साल से कम उम्र के लोगों को शिशा प्रदान करना भी उल्लं,घन माना जाएगा जिस पर जुर्माना निर्धारित कर दिया गया है।

Advertisement

शीशा कैफे पर यह पाबंदी लगाई गई है कि हर उपभोक्ता को प्लास्टिक का एक ही बार इस्तेमाल किए जाने वाला पाइप दिया जाए। कई बार इस्तेमाल होने वाले पाइप को देने के लिए मना किया गया गया है। कैफे में विभिन्न बार इस्तेमाल किए जाने वाले पाइप प्रदान करने पर चालान किया जाता है।

1385291 33311781

कैफे में साफ सफाई का काम व्यवस्थित रूप में होना चाहिए यह अनिवार्य है कि वह स्थान जहां पर चिलम तैयार किया जाता है उसे रोजाना के आधार पर साफ सफाई की व्यवस्था होनी चाहिए।

Advertisement