सऊदी अरब के गोताखोरों के द्वारा हकल कमिश्नरी के समुद्री तटों पर लाल सागर में डूबने वाले प्राथमिक जहाज के अवशेषों को ढूंढ निकाला गया है।
पुरातत्व विभाग का कहना है कि जहाज के अवशेषों से सैकड़ों की तादाद में कलाकृतियां भी प्राप्त की गई हैं जो जहाज पर लदे हुए थे। पुरातत्व विभाग सऊदी गोताखोरों की मदद से एक लंबे अरसे से जहाज को तलाश कर रही थी।
सऊदी अरब के अखबार 24 की रिपोर्ट के मुताबिक पुरातत्व विभाग के द्वारा बताया गया है कि संबंधित जहाज के अवशेष समुद्र तट से करीब 300 मीटर की दूरी पर मिले हैं।
सऊदी अरब के पुरातत्व विभाग का कहना है कि प्रारंभिक रिपोर्ट से यह जाहिर होता है कि लोग जहाज मुंगो की घाटियों से टकराने की वजह से हादसों का शि,कार हो गई थी।
यह हाद,सा में पेश आया था यह वह जमाना है जबकि लाल सागर में वाणिज्यिक जहाज की आवाजाही होती रहती है।जहाज के ढांचे से मिट्टी के जो बर्तन मिले हैं वह इस जमाने में तटीय शहरों में बनाए जाते थे।