Connect with us

World

सुरक्षा परिषद के नाम देश का खत, खुद की रक्षा का है अधिकार

Facebook Ad 1200x628 px 2022 03 02T111334.601

सऊदी अरब के संयुक्त राष्ट्र संघ की सलामती काउंसिल के नाम खत भेजा गया है जिसमें यह कहा गया है कि उसे अपने इस तरह के दो नागरिकों और विदेशी प्रवासियों को दह,शतगर्दी हमलों से बचाने के लिए जरूरी पहल उठाने का अधिकार हासिल है।

 

Advertisement

सऊदी अरब की न्यूज़ एजेंसी एसपीए की रिपोर्ट के अनुसार संयुक्त राष्ट्र में सऊदी दूतावास में राजनायक मिशन के कार्यवाहक प्रमुख मोहम्मद अब्दुल अजीज अल अतीक ने बताया है

ईरान के समर्थक हौसि दहश,तगर्दी के गलत गतिविधियों और भयंकर हमलों से निपटने का अधिकार अंतरराष्ट्रीय कानून के तहत हासिल है। देश की तरफ से जवाबी कार्रवाई के तहत अंतरराष्ट्रीय कानून के मुताबिक ही की जाती है।

 

Advertisement

सऊदी दूतावास के द्वारा सुरक्षा काउंसिल के नाम खत में इस बात का संकेत किया गया है कि वह संयुक्त राष्ट्र की सलामती काउंसिल को इस बात से आगाह करना चाहते हैं

1384936 268455348 1

देश के हवाई रक्षा संस्थान के द्वारा 2

1 फरवरी 2022 को जिजान इलाके में स्थित किंग अब्दुल्लाह एयरपोर्ट को निशाना बनाने की कोशिश करने वाले हौसि,यों के ड्रो,न को तबा,ह कर दिया था।

Advertisement

 

हौसियों के द्वारा ड्रोन के ज़रिए से नागरिकों को वहशी अंदाज में निशाना बनाने की कोशिश की गई थी। उन्होंने देश के बुनियादी नागरिक ढाँचे को निशाना बनाया था। जिससे विभिन्न देशों के कम से कम 16 नागरिक प्रभावित हुए थे।

Advertisement