सऊदी अरब के संयुक्त राष्ट्र संघ की सलामती काउंसिल के नाम खत भेजा गया है जिसमें यह कहा गया है कि उसे अपने इस तरह के दो नागरिकों और विदेशी प्रवासियों को दह,शतगर्दी हमलों से बचाने के लिए जरूरी पहल उठाने का अधिकार हासिल है।
सऊदी अरब की न्यूज़ एजेंसी एसपीए की रिपोर्ट के अनुसार संयुक्त राष्ट्र में सऊदी दूतावास में राजनायक मिशन के कार्यवाहक प्रमुख मोहम्मद अब्दुल अजीज अल अतीक ने बताया है
ईरान के समर्थक हौसि दहश,तगर्दी के गलत गतिविधियों और भयंकर हमलों से निपटने का अधिकार अंतरराष्ट्रीय कानून के तहत हासिल है। देश की तरफ से जवाबी कार्रवाई के तहत अंतरराष्ट्रीय कानून के मुताबिक ही की जाती है।
सऊदी दूतावास के द्वारा सुरक्षा काउंसिल के नाम खत में इस बात का संकेत किया गया है कि वह संयुक्त राष्ट्र की सलामती काउंसिल को इस बात से आगाह करना चाहते हैं
देश के हवाई रक्षा संस्थान के द्वारा 2
1 फरवरी 2022 को जिजान इलाके में स्थित किंग अब्दुल्लाह एयरपोर्ट को निशाना बनाने की कोशिश करने वाले हौसि,यों के ड्रो,न को तबा,ह कर दिया था।
हौसियों के द्वारा ड्रोन के ज़रिए से नागरिकों को वहशी अंदाज में निशाना बनाने की कोशिश की गई थी। उन्होंने देश के बुनियादी नागरिक ढाँचे को निशाना बनाया था। जिससे विभिन्न देशों के कम से कम 16 नागरिक प्रभावित हुए थे।