सऊदी अरब की एयरलाइन के द्वारा बताया गया है कि घरेलू उड़ानो से सफर करने के लिए निवास का प्रभवी होना बहुत ज़रूरी है।
अल सऊदिया के द्वारा इसका विवरण दिया गया है कि एक विदेशी प्रवासी के पूछे गए सवाल के जवाब में जारी किया गया है।
आजिल वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक विदेशी प्रवासी के द्वारा अल सउदिया से सवाल करते हुए पूछा गया था
की आंतरिक उड़ानों की बुकिंग के लिए आवास का प्रभावी होना जरूरी है या नहीं ?
व्यक्ति द्वारा पूछे गए इस सवाल के जवाब में उन्होंने ट्विटर पर जवाब देते हुए कहा
कि आंतरिक उड़ान मुख्य सफर के मुख्य शर्त यह रखी गई है सऊदी नागरिक का राष्ट्रीय पहचान पत्र मौजूद होना चाहिए
अगर व्यक्ति विदेशी आप्रवासी हो तो उसका आवास प्रभावी होना चाहिए।
अल सऊदिया ने बताया कि सफर पर लगने वाली पाबन्दी हमेशा ही बदलती रहती है
ताजा स्थितियों के बारे में जानने के लिए अल सऊदीया के लिंक पर नयी शर्तों को देखा जा सकता है।
अल सऊदिया के द्वारा बताया गया है सफर के लिए जरूरी है कि त्वककलना एप्लिकेशन में मुसाफिर का रिकॉर्ड स्वस्थ दिखाना होगा।
इसका मतलब यह है कि को’रो’ना वै’क्सी’न कि दोनों ख़ुराक़ ले चुके हो या फिर एक खुराक लेने के बाद 14 दिन बीत चुके हैं
या फिर को’रो’ना वा’यर’स का सं’क्रम’ण लगने के बाद वह स्वस्थ हो चुका हूं इसके अलावा को’रो’ना वै’क्सि’न से छूट मिलने वालों के लिए भी आसानी दी जा रही है।