Connect with us

Saudi Arab

1 सितंबर से विमान की सीट छोड़कर बैठने की पाबन्दी खत्म, अब विमान कोई सीट नही रहेगी खाली सब पर बैठेंगे यात्री

Saudia flight 1600x948 1

सऊदी अरब के नागरिक उड्डयन विभाग की तरफ से बताया गया कि घरेलू उड़ानों में विमान की सीट खाली नहीं रखी जाएगी।

सऊदी अरब की सबक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक आंतरिक उड़ानों से सफर करने वाले वह लोग

Advertisement

जिन्होंने वैक्सिन की दोनों खुराक ले ली होंगी या फिर वैक्सिन से जिन्हें छूट मिली होगी

1620203697ndy1k

उन पर यात्रा करने के दौरान सीट को छोड़कर बैठने की पाबंदी खत्म कर दी जाएगी।

नागरिक उड्डयन विभाग के जुड़े कमेटी के द्वारा इस बात की मंजूरी दे दी गई है

Advertisement

1fcef496 82da 42e9 aa0c

कि घरेलू उड़ानों में विमानों की कोई भी सीट को खाली नहीं रखा जाएगा और सभी सीटों को इस्तेमाल में लिया जाएगा।

 

इस बयान में नागरिक उड्डयन विभाग का कहना है कि इस पर अमल करना 1 सितंबर 2021 से लागू कर दिया जाएगा

Advertisement

ezgif.com gif maker 2021 08 16T184749.870

 

उन्होंने अपने बयान में यह भी बताया है कि पाबंदी को खत्म करने के लिए एक शर्त रखी गई है

वह यह है कि सभी यात्री वैक्सिन की दोनों ख़ुराक़ ले चुके होंगे क्योंकि वैक्सीन की खुराक लेने वाले व्यक्तियों से संक्रमण के फैलने का खतरा नहीं होता है

Advertisement

ऐसी स्थिति में यह लोग बिना सीट को छोड़ें बैठ सकते हैं इसके अलावा उन लोगों को भी इसमें शामिल किया गया है

जिन लोगों को वैक्सीन से छूट दी गई होगी।

Advertisement