Connect with us

Saudi Arab

सऊदी कर रहा है धीमे धीमे हर चीज का प्रोडक्शन अपने देश में अब नहीं जरूरत उसे भारत और किसी देश की ,GCC में बढ़ावा कस्टम में भी आये नए नियम

07 07T114457.976

सऊदी अरब के वित्त मन्त्री मोहम्मद अल जूदान के द्वारा हाल ही में ट्विटर पर बयान जारी करते हुए कहा गया है

कि सऊदी अरब के द्वारा नेशनल रोल ऑफ रीजन की मंजूरी दे दी गई है जिसका मकसद स्थानीय सामग्री को बढ़ावा देना है।

Advertisement

अरब न्युज़ की रिपोर्ट के मुताबिक इसका मतलब यह है कि जीसीसी देशों में ना बनने वाले उत्पादों को कस्टम में विदेशी सामान माना जाएगा।

saudi arabia import rules gulf uae free zones israel
ज़कात टैक्स और कस्टम अथॉरिटी के मुताबिक इस फैसले की मंजूरी है

उत्पाद मंत्रालय, खनिज संसाधन मन्त्रालय, वित्त मंत्रालय और जनरल अथॉरिटी, प्राधिकरण के बीच सम्पर्क करनें के बाद लिया गया है।

AP21005594248670

 

एक अखबार में जारी होने वाले रिपोर्ट के मुताबिक उत्पाद को वैलिड सर्टिफिकेट ऑफ आवर रीजन और उत्पादन को देश से सीधे शिपमेंट करने का प्रमाण पत्र होना चाहिए ताकि उसे प्राथमिकता हासिल हो सके।

1161011 1017053431

तैयार किए गए नए नियमो में यह भी निर्देश दिया गया है कि जीसीसी में औद्योगिक उद्यम को

Advertisement

इस सुविधा में कुल तादाद 25% से कम राष्ट्रीय कार्यबल लोकलाइजेशन की दर हासिल होनी चाहिए।

मंत्रिस्तरीय इस फरमान में कहा गया है कि क्षेत्र में फ्री जोन में तैयार किए जाने वाले उत्पादों को स्थानीय तौर पर तैयार किया हुआ नहीं समझा जाएगा

इसमें स्थानिय बुनियादी कच्चे माल पर आधारित सामग्रियों को ऐसी कोई सामग्री को खारिज नहीं किया जाएगा

Advertisement

जिनके लिए फ्री ज़ोन में प्रवेश से पहले सीमा शुल्क का भुगतान किया जा चुका है।

Advertisement