ओमान में परिवहन के सेक्रेटरी अल नोमानी ने बयान जारी करते हुए बताया कि सऊदी अरब और ओमान को मिलाने वाले राजमार्ग का उद्घाटन बहुत जल्द ही किया जाएगा।
सऊदी अरब अल बतहा से अल रुबाया अल खाली तक 580 किलोमीटर राजमार्ग तैयार किया जा चुका है।
सऊदी अरब की न्यूज़ 24 की रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने बताया कि यह स्ट्रेटजीक राजमार्ग है
इसकी बदौलत दोनों देशों के नागरिकों और उनके यहां पर रहने वाले विदेशी प्रवासियों को आने-जाने में बहुत ही ज्यादा सुविधा मिलने वाली है आर्थिक गतिविधियों में भी इसकी वजह से काफी तेज़ी आएगी।
पर्यटन प्रोग्रामों को बढ़ावा मिलेगा यह दोनों देशों को जोड़ने वाला पहला राजमार्ग होगा।
उन्होंने आगे कहा कि राजमार्ग के उद्घाटन से दोनों देशों में कारोबारी लेनदेन म बढ़ जाएगा
और सामाजिक सम्बन्ध मजबूत हो सकेंगे। इसके अलावा निवेशकों को कारोबारी अवसर मिल सकेंगे।
सलीम अल नईमी ने कहा कि इस राजमार्ग का 160 किलोमीटर का हिस्सा ओमान प्रान्त इब्री से अल रुबा तक हमारे हिस्से से जोड़ता है।
ओमान के संबंधित संस्था के द्वारा अपने इलाके में राजमार्ग तैयार कर चुका है अब लॉजिस्टिक सेवाओं के हवाले से कुछ काम बाकी रहा है
जिसे पूरा किया जा रहा है यह इलाका तकरीबन निर्जन इलाका है इस वजह से कुछ परेशानियां सामने आ रही हैं।