Connect with us

Saudi Arab

सऊदी और ओमान के बीच बना पहला हाइवे, अब ओमान से लोग सीधा पहुंचेंगे सऊदी में

Facebook Ad 1200x628 px 2021 07 07T111841.880

ओमान में परिवहन के सेक्रेटरी अल नोमानी ने बयान जारी करते हुए बताया कि सऊदी अरब और ओमान को मिलाने वाले राजमार्ग का उद्घाटन बहुत जल्द ही किया जाएगा।

सऊदी अरब अल बतहा से अल रुबाया अल खाली तक 580 किलोमीटर राजमार्ग तैयार किया जा चुका है।

Advertisement

 

सऊदी अरब की न्यूज़ 24 की रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने बताया कि यह स्ट्रेटजीक राजमार्ग है

इसकी बदौलत दोनों देशों के नागरिकों और उनके यहां पर रहने वाले विदेशी प्रवासियों को आने-जाने में बहुत ही ज्यादा सुविधा मिलने वाली है आर्थिक गतिविधियों में भी इसकी वजह से काफी तेज़ी आएगी।

Advertisement

पर्यटन प्रोग्रामों को बढ़ावा मिलेगा यह दोनों देशों को जोड़ने वाला पहला राजमार्ग होगा।

5 oman 011
उन्होंने आगे कहा कि राजमार्ग के उद्घाटन से दोनों देशों में कारोबारी लेनदेन म बढ़ जाएगा

और सामाजिक सम्बन्ध मजबूत हो सकेंगे। इसके अलावा निवेशकों को कारोबारी अवसर मिल सकेंगे।

5 oman 011

सलीम अल नईमी ने कहा कि इस राजमार्ग का 160 किलोमीटर का हिस्सा ओमान प्रान्त इब्री से अल रुबा तक हमारे हिस्से से जोड़ता है।

Advertisement

ओमान के संबंधित संस्था के द्वारा अपने इलाके में राजमार्ग तैयार कर चुका है अब लॉजिस्टिक सेवाओं के हवाले से कुछ काम बाकी रहा है

जिसे पूरा किया जा रहा है यह इलाका तकरीबन निर्जन इलाका है इस वजह से कुछ परेशानियां सामने आ रही हैं।

Advertisement