Connect with us

Saudi Arab

एक बार फिर से इस ख़ास दिन सूरज होगा क़ाबा शरीफ के ठीक ऊपर, इस साल में होगा यह आखरी मन्ज़र

1164611 447017644

सऊदी अरब के अंतरिक्ष विशेषज्ञ अल हरबी ने हाल ही में एक बयान देते हुए सूचना जारी की है कि आने वाले 5 जिल्हिज़्ज़ यानि के लिए 15

जुलाई गुरुवार के दिन सूरज जब निकलेगा तो उस दिन वह मक्का मुकर्रमा में खाना ए काबा के बिल्कुल ऊपर होगा देखा जा सकेगा।

Advertisement

बताया गया कि वर्तमान हिजरी में साल का यह दूसरा वाक़ेआ होगा जबकि सूरज खाना ए काबा के ठीक ऊपर देखा जाएगा इसके अलावा इस साल के लिए यह आखरी घटना भी होगी।

 

अल हरबी द्वारा सूचना जारी करते हुए बताया गया कि स्थानीय समय के मुताबिक उस दिन सूरज 12 बजकर 26 मिनट और 44 सेकण्ड पर अपने उच्चतम बिन्दु 89,57,56 डिग्री पर होगा। उस वक़्त मक्का मुकर्रमा में सभी भौतिक चीज़ों के साथ खाना ए काबा का साया नजर से हट जाएगा।

Advertisement

अंतरिक्ष विशेषज्ञ अल हरबी ने बताया कि पुराने जमाने में जब किबला शरीफ की दिशा निर्धारित करने के लिए आधुनिक प्रकार के उपकरण मौजूद नहीं हुआ करते थे

तब दुनिया भर के लोग इसी मन्ज़र को देखकर मस्जिद की आधारशिला रखते थे और किबला की दिशा को निर्धारित किया करते थे।

वर्तमान समय में भी बहुत सारी ऐसी जगह आज भी मौजूद है जहां पर मुसलमानों को आधुनिक उपकरणों की सुविधा हासिल नहीं है

Advertisement

यही वजह है कि ऐसे जगहों के नागरिक इस तरह के मन्ज़र से लाभ उठाते हैं और क़ाबा शरीफ़ की दिशा को निर्धारित करते है।

Advertisement