सऊदी अरब के अंतरिक्ष विशेषज्ञ अल हरबी ने हाल ही में एक बयान देते हुए सूचना जारी की है कि आने वाले 5 जिल्हिज़्ज़ यानि के लिए 15
जुलाई गुरुवार के दिन सूरज जब निकलेगा तो उस दिन वह मक्का मुकर्रमा में खाना ए काबा के बिल्कुल ऊपर होगा देखा जा सकेगा।
बताया गया कि वर्तमान हिजरी में साल का यह दूसरा वाक़ेआ होगा जबकि सूरज खाना ए काबा के ठीक ऊपर देखा जाएगा इसके अलावा इस साल के लिए यह आखरी घटना भी होगी।
अल हरबी द्वारा सूचना जारी करते हुए बताया गया कि स्थानीय समय के मुताबिक उस दिन सूरज 12 बजकर 26 मिनट और 44 सेकण्ड पर अपने उच्चतम बिन्दु 89,57,56 डिग्री पर होगा। उस वक़्त मक्का मुकर्रमा में सभी भौतिक चीज़ों के साथ खाना ए काबा का साया नजर से हट जाएगा।
अंतरिक्ष विशेषज्ञ अल हरबी ने बताया कि पुराने जमाने में जब किबला शरीफ की दिशा निर्धारित करने के लिए आधुनिक प्रकार के उपकरण मौजूद नहीं हुआ करते थे
तब दुनिया भर के लोग इसी मन्ज़र को देखकर मस्जिद की आधारशिला रखते थे और किबला की दिशा को निर्धारित किया करते थे।
वर्तमान समय में भी बहुत सारी ऐसी जगह आज भी मौजूद है जहां पर मुसलमानों को आधुनिक उपकरणों की सुविधा हासिल नहीं है
यही वजह है कि ऐसे जगहों के नागरिक इस तरह के मन्ज़र से लाभ उठाते हैं और क़ाबा शरीफ़ की दिशा को निर्धारित करते है।