Connect with us

Saudi Arab

श्रम कानून में उल्लंघन करने पर निर्धारित की गई नई सज़ाएं, बनाया गया एक नया चार्ट

Facebook Ad 1200x628 px 2021 07 10T142411.270

सऊदी अरब के जनशक्ति और समाज कल्याण मंत्रालय के द्वारा श्रम कानून का उल्लंघन करने पर नहीं सजाओं के बारे में उल्लेख किया गया है।

इन सज़ाओं के चार्ट के तहत निर्धारित किए गए जुर्माने श्रम कानून की दफा 229 की धारा (A)और धारा (B) में उल्लेख किया गया है कि जुर्माने कि ज्यादा से ज्यादा सीमा 50% तक हो सकती है।

Advertisement

 

इसके अलावा नए चार्ट के अंदर ऐसे उल्लंघनो को भी शामिल किया गया है जिनके जुर्माने की ज्यादा से ज्यादा सीमा से 50% से अधिक हो सकती है।8 work 2

सऊदी अरब के अखबार 24 की रिपोर्ट के मुताबिक ऐसी एजेंसियां जिनके कर्मचारी की तादाद 10 से कम पाई जाएगी या फिर इससे ज्यादा होगी उन पर गलत जानकारियों को पेश करने की स्थिति में 50 हजार रियाल का जुर्माना लगाया जाएगा यह सजा उन एजेंसियों पर लागू की जाएगी जो अपने कर्मचारियों से जुड़े जानकारी हासिल करके सरकार से ऐसी सुविधाएं हासिल करेंगे जिनका अधिकारी वह नहीं रखते हैं।

 

Advertisement

वर्क वीजा की बिक्री करना

वीज़ा को बेचने में मध्यस्थता करना

1164716 869813982 1
नियोक्ता का विदेशी कर्मचारी को वर्क परमिट के बगैर नौकरी पर रखना या नौकरी तलाशने वाले के बगैर उसे रोजगार दे देना वग़ैरा के उलननघन में 20 हज़ार का जुर्माना लगाया जाता है।

8 work 4

 

Advertisement

ऐसी एजेंसी जिनमें कर्मचारियों की संख्या 10 से ज्यादा हो उन पर उल्लंघन के तहत 25,000 रियाल का जुर्माना लगाया जाएगा

Advertisement