सऊदी अरब के डेवलपमेंट हाउसिंग प्रोग्राम के द्वारा सऊदी अरब में मौजूद जरूरतमंद परिवारों के लिए लगभग 10,000 परिवारों को घर दिया जाने के लिए एक त्रिपक्षीय अनुबंध पर दस्तखत किए गए हैं।
अरब न्युज़ की रिपोर्ट के मुताबिक सऊदी डेवलपमेंट हाउसिंग प्रोग्राम के द्वारा अल वालिद परोपकार और नेशनल डेवलपमेंट
हाउसिंग कारपोरेशन के साथ त्रिपक्षीय अनुबंध किया गया है इसका मकसद सभी जरूरतमंद परिवारों को घर उपलब्ध कराना है।
डेवलपमेंटल हाउसिंग के क्षेत्र में किए जाने वाले यह अनुबंध एनजीओ और दान संस्थानों के साथ होने वाले अनुबंध की निरंतरता पेश करेगी। इस योजना में तीसरे क्षेत्र के तरफ से किए गए 9 अरब सऊदी रियाल की मदद से करीब 38,000 घर दो लाख से ज्यादा लोगों को उपलब्ध कराया जाएगा।
सऊदी अरब के मंत्री मजीद बिन अब्दुल्ला ने बताया कि हाउसिंग सेक्टर के राष्ट्रीय विकास प्रोग्राम में हिस्सा लेने वाले और इस सेक्टर के आर्थिक और सामाजिक प्रभाव को बढ़ावा देने की खातिर एक त्रिपक्षीय अनुबंध किया गया है।
सऊदी सरकार के सकनी और वाफ़ी प्रोग्राम के तहत कम लागत में बनाए गए घरों की वजह से पहले तिमाही के दौरान मैं हाउसिंग यूनिट में बढ़ोतरी देखी गई है।