सऊदी अरब में ऐबशार प्लेटफार्म के द्वारा लोगों को खबरदार करते हुए कहा गया है कि उपयोगकर्ता इस बात के लिए खास खयाल रखे
कि जो मोबाइल नंबर उन्होंने अपने ऐबशार के अकाउंट में दर्ज करा रखा है उसे किसी भी और
अकाउंट को खुलवाने के इस्तेमाल ना किया जाए।
सैय्यदति मैगज़ीन की रिपोर्ट के मुताबिक ऐबशार प्लेटफार्म में रजिस्टर्ड और प्रभावित नम्बर को अपने अकॉउंट के लिए खास रखें
और किसी भी स्थिति में उसे दूसरे व्यक्ति के अकॉउंट खुलवाने के लिए इस्तेमाल ना करें।
इस बयान में आगे कहा गया है कि जो लोग इसका उल्लंघन करेंगे वह बहुत मुश्किल में पड़ सकते हैं
ऐसे लोगों के अकाउंट निलंबित कर दिए जाएंगे और उन्हें स्वचालित सेवा मशीन के जरिए से मोबाइल नंबर अपडेट कराना होगा।
याद रहे कि सऊदी अरब में ऐबशार प्लेटफार्म के रजिस्टर्ड उपयोगकर्ता की तादाद 17 मिलियन से ज्यादा हो चुकी है।
ऐबशार सऊदी नागरिकों और यहां पर रहने वाले विदेशी प्रवासियों को 200 से ज्यादा ऑनलाइन सेवाओं को लगातार प्रदान करता आ रहा है।
ऐबशार के ज़रिए से पासपोर्ट विभाग, कारागार विभाग, परिवहन विभाग, नागरिक कार्य विभाग, शास्त्र विभाग के साथ-साथ विभिन्न एजेंसियों और विभागों में जुड़े हुए कामों को ऑनलाइन उपलब्ध कराया जा रहा है।