Connect with us

Saudi Arab

ऐबशार ने दी चे’तावनी, इसमें रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर को दूसरे अकॉउंट में इस्तेमाल करने पर भुगतना पड़ सकता है

1165396 202115588

सऊदी अरब में ऐबशार प्लेटफार्म के द्वारा लोगों को खबरदार करते हुए कहा गया है कि उपयोगकर्ता इस बात के लिए खास खयाल रखे

कि जो मोबाइल नंबर उन्होंने अपने ऐबशार के अकाउंट में दर्ज करा रखा है उसे किसी भी और

Advertisement

अकाउंट को खुलवाने के इस्तेमाल ना किया जाए।

सैय्यदति मैगज़ीन की रिपोर्ट के मुताबिक ऐबशार प्लेटफार्म में रजिस्टर्ड और प्रभावित नम्बर को अपने अकॉउंट के लिए खास रखें

और किसी भी स्थिति में उसे दूसरे व्यक्ति के अकॉउंट खुलवाने के लिए इस्तेमाल ना करें।

Advertisement

इस बयान में आगे कहा गया है कि जो लोग इसका उल्लंघन करेंगे वह बहुत मुश्किल में पड़ सकते हैं

ऐसे लोगों के अकाउंट निलंबित कर दिए जाएंगे और उन्हें स्वचालित सेवा मशीन के जरिए से मोबाइल नंबर अपडेट कराना होगा।

याद रहे कि सऊदी अरब में ऐबशार प्लेटफार्म के रजिस्टर्ड उपयोगकर्ता की तादाद 17 मिलियन से ज्यादा हो चुकी है।

Advertisement

ऐबशार सऊदी नागरिकों और यहां पर रहने वाले विदेशी प्रवासियों को 200 से ज्यादा ऑनलाइन सेवाओं को लगातार प्रदान करता आ रहा है।

ऐबशार के ज़रिए से पासपोर्ट विभाग, कारागार विभाग, परिवहन विभाग, नागरिक कार्य विभाग, शास्त्र विभाग के साथ-साथ विभिन्न एजेंसियों और विभागों में जुड़े हुए कामों को ऑनलाइन उपलब्ध कराया जा रहा है।

Advertisement