मक्का के गवर्नर शहजादा खालिद अल फैसल हरमैन शरीफेन के कस्टोडियन बादशाह सलमान की तरफ से रविवार के दिन 11 जुलाई
यानी कि पहली जिलहिज्जा 1442 हिजरी को काबा के गिलाफ के प्रमुख अधिकारी डॉक्टर
सालेह बिन ज़ैनुल आबेदीन अल शेबी के हवाले करेँगे।
जैसा कि हमेशा से ही होता आया है ठीक उसके मुताबिक इस साल भी क़ाबा के गिलाफ को बदला जाएगा
जबकि नए गिलाफ़ पहले ज़िल्हिज्ज के दिन प्रमुख अधिकारी हवाले कर दिया जाएगा।
सऊदी अरब में पवित्र मस्जिदों के मैनेजमेंट के प्रमुख डॉक्टर अब्दुल रहमान अल सुडैस ने बताया कि काबा के गीलाफ को हवाले करने की
यह रस्म मस्जिद अल हराम मक्का मुकर्रमा खाना ए काबा और मस्जिद-ए-नबवी से सऊदी नेतृत्व की गहरे श्रद्धा को भी दिखाता है।
उन्होंने बताया कि देश के संस्थापक के दौर से लेकर अब तक खाना ए काबा की खास सेवा की जाती रही है
इसके अलावा काबा के गिलाफ रविवार के दिन 18 जुलाई यानी कि 8वीं ज़िल्हिज्ज् 1442 हिजरी को बदल दिया जाएगा।
पवित्र मस्जिदों के प्रशासन के द्वारा बयान में कहा गया है कि रविवार 18 जुलाई की रात को काबा के गीलाफ को बदल दिया जाएगा।
मस्जिद अल हराम और मस्जिद-ए-नबवी के मामलों की जनरल प्रेसिडेंसी की निगरानी में सभी सावधानियों के उपायों
के साथ इस काम को अंजाम तक पहुंचाया जाएगा।