Connect with us

Saudi Arab

रविवार को पूरी निगरानी के साथ मुसलमानों के पवित्र क़ाबा शरीफ़ पर लगेगा नया गिलाफ़

1165591 1877884068

मक्का के गवर्नर शहजादा खालिद अल फैसल हरमैन शरीफेन के कस्टोडियन बादशाह सलमान की तरफ से रविवार के दिन 11 जुलाई

यानी कि पहली जिलहिज्जा 1442 हिजरी को काबा के गिलाफ के प्रमुख अधिकारी डॉक्टर

Advertisement

सालेह बिन ज़ैनुल आबेदीन अल शेबी के हवाले करेँगे।

जैसा कि हमेशा से ही होता आया है ठीक उसके मुताबिक इस साल भी क़ाबा के गिलाफ को बदला जाएगा

जबकि नए गिलाफ़ पहले ज़िल्हिज्ज के दिन प्रमुख अधिकारी हवाले कर दिया जाएगा।

Advertisement

सऊदी अरब में पवित्र मस्जिदों के मैनेजमेंट के प्रमुख डॉक्टर अब्दुल रहमान अल सुडैस ने बताया कि काबा के गीलाफ को हवाले करने की

यह रस्म मस्जिद अल हराम मक्का मुकर्रमा खाना ए काबा और मस्जिद-ए-नबवी से सऊदी नेतृत्व की गहरे श्रद्धा को भी दिखाता है।

832446 1738623918

उन्होंने बताया कि देश के संस्थापक के दौर से लेकर अब तक खाना ए काबा की खास सेवा की जाती रही है

Advertisement

 

इसके अलावा काबा के गिलाफ रविवार के दिन 18 जुलाई यानी कि 8वीं ज़िल्हिज्ज् 1442 हिजरी को बदल दिया जाएगा।

2222

पवित्र मस्जिदों के प्रशासन के द्वारा बयान में कहा गया है कि रविवार 18 जुलाई की रात को काबा के गीलाफ को बदल दिया जाएगा।

Advertisement

 

मस्जिद अल हराम और मस्जिद-ए-नबवी के मामलों की जनरल प्रेसिडेंसी की निगरानी में सभी सावधानियों के उपायों

के साथ इस काम को अंजाम तक पहुंचाया जाएगा।

Advertisement