रियाद इंडस्ट्रियल जोन वन के गोदाम में गुरुवार के दिन आग लगने की खबर आई। गोदाम के अंदर लगने वाले आग से किसी भी प्रकार की जान का नुकसान नहीं होने की सूचना मिली है।
सऊदी अरब की आजिल वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक नागरिक सुरक्षा अधिकारियों को गोदाम के अन्दर लगने वाली आग की सूचना मिली थी। सूचना के मिलते ही संबंधित टीम पूरी तरह से सतर्क हो गई और बेहद ही कम समय में वह लोग घटनास्थल पर पहुंच गए थे।
पूरी टीम ने मिलकर बहुत ही कम समय के अन्दर भयं कर रूप से लगी हुई आग पर काबू पा लिया था।
सऊदी अरब के नागरिक सुरक्षा विभाग के द्वारा गोदाम के अंदर लगने वाले आग के बारे में सूचना ट्विटर के जरिए से अपने-अपने ऑफिशल अकाउंट के ज़रिए से दिया था।
उन्होंने यह भी बताया कि गोदाम के अंदर लगी हुई आग ने भयंकर रूप धारण कर लिया था और हवा के तेज़ी के साथ चलने की वजह से आग चारों तरफ बुरी तरह से बाहर आ गई थी।
उन्होंने ट्विटर पर दी जानकारी में यह भी बताया इस वजह से हमारी पूरी टीम को आग बुझाने में और आग पर नियंत्रण पाने में काफी ज्यादा समय भी लग गया था। फायर ब्रिगेड की टीम अपनी सूझ बूझ से काम लेते हुए आग बुझाने में लगी हुई थी
दूसरी तरफ तेज हवाओं के चलने की वजह से आग फैल भी रही थी। आग के शो ले बार-बार भभ क रहे थे।