Connect with us

Saudi Arab

कच्ची आबादी खुले आसमान में रहने वाली शाहिना ने कैसे तय किया माइक्रोसॉफ्ट तक का बड़ा सफर

1356706 1978572591

कच्ची आबादी में सड़क के किनारे खुले आसमान तले सोने से लेकर दुनिया के मशहूर टेक्नोलॉजी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट तक के सफर को तय करना शाहिना इत्र वाला के लिए आसान नहीं था।

5

एनडीटीवी मैं प्रकाशित होने वाली खबर के मुताबिक मुंबई से संबंध रखने वाली शाहिना उन सभी मुश्किलों का हौसले के साथ सामना करती रही हैं और आज माइक्रोसॉफ्ट कंपनी में प्रोडक्ट डिजाइन मैनेजर के तौर पर काम कर रही हैं और मुंबई के एक बड़े अपार्टमेंट में सुकून की जिंदगी गुजार रही है।

Advertisement

शाहिना को नेटफ्लिक्स के सीरीज के एक दृश्य में अपना पुराना घर देखकर अतीत की याद आ गई है जिसका इजहार उन्होंने सोशल मीडिया की वेबसाइट ट्विटर पर किया है।

नेटफ्लिक्स की सीरीज “बैड बॉय मिलिएनर” में मुंबई की आबादी के एक मंजर को दिखाया गया है जिसकी तस्वीरें को शेयर करते हुए साइना ने लिखा साल 2015 घर से निकलने से पहले मैंने अपनी जिंदगी के प्रारंभिक दिन इसी जगह पर गुजारे हैं

इन तस्वीरों में मौजूद घर में से एक घर हमारा भी है।बस फर्क यह है कि अब यहां पर पब्लिक बाथरूम भी दिखाई दे रहा है जो कि पहले नहीं हुआ करता था।19679243 10155489131731882 5174038190143741998 o

शाहिना बांद्रा रेलवे स्टेशन दरगाह गले के पास कच्ची आबादी में रहती थी जहां पर उनके पिता विभिन्न प्रकार के तेल बेचकर गुजारा किया करते थे।

Advertisement

1356711 1302294980

 

इस जगह की समस्याओं के बारे में बात करते हुए साइना बताती है कि कच्ची आबादी में जिंदगी गुजारना बहुत मुश्किल होता है इन जगहों पर रोजाना महिलाओं को बदसलूकी और छेड़छाड़ जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है उनके पास अपनी मर्जी की जिंदगी गुजारने का अधिकार नहीं होता है।

 

Advertisement

इतना लंबा सफर तय करने के लिए शाइना को बहुत कुछ देखना पड़ा है कंप्यूटर क्लास करने के लिए उनके पिता को कर्ज लेना पड़ा और कंप्यूटर खरीदने के लिए रकम इकट्ठा करने के लिए उन्हें कई कई दिनों तक भूखा रहना पड़ा।

प्रयास के बाद इतना लंबा सफर तय करके शाइना और उनके घरवाले मुंबई में एक अच्छे अपार्टमेंट में एक अच्छी जिंदगी गुजार रहे हैं।

Advertisement