Connect with us

World

दुनिया की सबसे कम उम्र में PHD करने वाली महिला ने हासिल की सऊदी नागरिकता

1356321 1540797846

हरम शरीफ के कस्टोडियन बादशाह सलमान बिन अब्दुलअजीज के द्वारा मैथ्स की विशेषज्ञ और आर्थिक मामलों की कंसलटेंट डॉक्टर मनाहिल को भी सऊदी नागरिकता अता करने का शाही फरमान जारी कर दिया है।

 

Advertisement

सऊदी अरब के अखबार 24 की रिपोर्ट के मुताबिक सऊदी नागरिकता मिलने पर मनाहिल ने दिली खुशी जाहिर की है और इस मौके पर उन्होंने कहा है कि प्यारे देश की सेवा करने का सफर आगे भी ऐसे ही जारी रहेगा।

1356316 413709920

डॉक्टर मनाहिल ने सऊदी नागरिकता मिलने पर हरम शरीफ के कस्टोडियन बादशाह सलमान बिन अब्दुलअजीज और क्रॉउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान का शुक्रिया है।

 

Advertisement

डॉक्टर मनाहिल फाइनेंसियल इंजीनियरिंग में पीएचडी करने वाली सबसे कम उम्र की महिला हैं उन्होंने 25 साल की उम्र में पीएचडी कर ली थी।

moiaya2020 03 24 9514

अल मरसद वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक उनका पूरा नाम मनाहिल अब्दुल रहमान साबित है। वह 1981 में पैदा हुई थी मैथ्स और इकोनॉमिक्स की विशेषज्ञ हैं और वित्तीय मामलों की कंसलटेंट हैं। वह यमन के ताज इलाके से संबंध रखती हैं।

 

Advertisement

15 साल की उम्र में इंटरमीडिएट करने के बाद वह अमेरिका चली गई थी जहां उन्होंने अमेरिकन यूनिवर्सिटी से इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएशन किया इंजीनियरिंग में पीएचडी करने वाली दुनिया की सबसे कम उम्र महिला हैं उन्होंने 25 साल की उम्र में पीएचडी कर ली थी।

Advertisement