Connect with us

World

अफ्रीका में “आना” नाम का आया भयंकर तूफान अनगिनत घर तबाह औऱ लोगों की मौ त

Facebook Ad 1200x628 px 2022 02 14T151453.170

अफ्रीका से खबर आ रही है कि पूर्वी अफ्रीका में तूफान से मौ त की तादाद करीब 86 तक पहुंच चुकी है।

1356871 136646625

 

Advertisement

बताया जा रहा है कि यहाँ पर मदद कार्रवाई अभी तक जारी है। ब्रिटेन की न्यूज़ एजेंसी रोयटर की खबरों के मुताबिक इलाके में एक और तेज तूफान सैलाब के आने का अंदेशा भी बताया जा रहा है।

आना तूफान से एक बड़े पैमाने पर तबाही फैल चुकी है जबकि कई लोग इससे बहुत ही ज्यादा प्रभावित हुए हैं। पिछले 2 दिनों की तेज बारिशों के बाद आना तूफान मिडगास्कर से गुजरा है जिसके बाद गुरुवार की रात को देश में इमरजेंसी लागू कर दी गई है। होने वाली मौ त की तादाद करीब 48 बताई जा रही है।

1356861 342377695

मिट्टी के तोडे गिरने और इमारतों के तबाह होने से बहुत सारे लोगों की मृत्यु हो गई जबकि कई लोग सैलाब की चपेट में आकर मर गए है। आना तूफान 24 जनवरी को मौज़मबिक पहुंचा था जहां 18 लोगों की मृ त्यु  हुई थी। संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक आना तूफान के द्वारा तीनों देशों में लाखों की तादाद में लोग प्रभावित हुए हैं और एक बड़े पैमाने पर तबाही मच गइ है।

Advertisement

 

वर्तमान सालों में यह इलाका कई बार तेज तूफान की चपेट में आ चुका है। जिसमें इमारतें टूट कर बिखर गई और तबाह हो गई एक बड़ी तादाद में लोग बेघर हो गए हैं विशेषज्ञों का कहना है

मौसम के परिवर्तन के कारण पानी गर्म होने की वजह से ऐसे तूफान ज्यादा मजबूत होते हैं और बार-बार आते हैं जबकि समुंदरों की बढ़ती हुई स्तर भी है तटीय इलाकों को गैर महफूज़ बना रहे हैं।

Advertisement

000 1m3417

बत्सितरती नाम की एक और तूफान अभद्रता के पूर्वी तट की तरफ बढ़ रहे हैं जिसके बारे में मैं तो फ्रांस के द्वारा शुक्रवार को विवरण पेश करते हुए बताया गया है कि यह एक छोटी प्रकार का तूफान होता है जिससे पूर्वी हिस्से में मौजूद द्वीपों को इतना खत रा नहीं होता है।

 

नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ मैट्रोलोजी के द्वारा बत्सितरती तूफान में तीव्रता अपनाने के उम्मीद की जा रही है। हालांकि बत्सितरती रफ्तार के बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता है।

Advertisement