अफ्रीका से खबर आ रही है कि पूर्वी अफ्रीका में तूफान से मौ त की तादाद करीब 86 तक पहुंच चुकी है।
बताया जा रहा है कि यहाँ पर मदद कार्रवाई अभी तक जारी है। ब्रिटेन की न्यूज़ एजेंसी रोयटर की खबरों के मुताबिक इलाके में एक और तेज तूफान सैलाब के आने का अंदेशा भी बताया जा रहा है।
आना तूफान से एक बड़े पैमाने पर तबाही फैल चुकी है जबकि कई लोग इससे बहुत ही ज्यादा प्रभावित हुए हैं। पिछले 2 दिनों की तेज बारिशों के बाद आना तूफान मिडगास्कर से गुजरा है जिसके बाद गुरुवार की रात को देश में इमरजेंसी लागू कर दी गई है। होने वाली मौ त की तादाद करीब 48 बताई जा रही है।
मिट्टी के तोडे गिरने और इमारतों के तबाह होने से बहुत सारे लोगों की मृत्यु हो गई जबकि कई लोग सैलाब की चपेट में आकर मर गए है। आना तूफान 24 जनवरी को मौज़मबिक पहुंचा था जहां 18 लोगों की मृ त्यु हुई थी। संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक आना तूफान के द्वारा तीनों देशों में लाखों की तादाद में लोग प्रभावित हुए हैं और एक बड़े पैमाने पर तबाही मच गइ है।
वर्तमान सालों में यह इलाका कई बार तेज तूफान की चपेट में आ चुका है। जिसमें इमारतें टूट कर बिखर गई और तबाह हो गई एक बड़ी तादाद में लोग बेघर हो गए हैं विशेषज्ञों का कहना है
मौसम के परिवर्तन के कारण पानी गर्म होने की वजह से ऐसे तूफान ज्यादा मजबूत होते हैं और बार-बार आते हैं जबकि समुंदरों की बढ़ती हुई स्तर भी है तटीय इलाकों को गैर महफूज़ बना रहे हैं।
बत्सितरती नाम की एक और तूफान अभद्रता के पूर्वी तट की तरफ बढ़ रहे हैं जिसके बारे में मैं तो फ्रांस के द्वारा शुक्रवार को विवरण पेश करते हुए बताया गया है कि यह एक छोटी प्रकार का तूफान होता है जिससे पूर्वी हिस्से में मौजूद द्वीपों को इतना खत रा नहीं होता है।
नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ मैट्रोलोजी के द्वारा बत्सितरती तूफान में तीव्रता अपनाने के उम्मीद की जा रही है। हालांकि बत्सितरती रफ्तार के बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता है।