Connect with us

Saudi Arab

बाप बच्चों को वैक्सिन ना लगवाने की जिद पर अड़ा है उनकी सुरक्षा के लिए क्या करूं ?

Facebook Ad 1200x628 px 2021 10 12T114208.554

एक महिला ने बताया कि उनका पति अपने बच्चों को कोरोना वैक्सिन लगवाने से मना कर रहा है जिसकी बजह से मेरे बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं मुझे समझ में नहीं आ रहा है मैं क्या करूं।

1249206 159539367

सऊदी अरब की सबक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक महिला द्वारा शौहर के इस तरह के रवैया की वजह से कानूनी परामर्श से संपर्क किया गया है। कानूनी परामर्शदाता जिनका नाम फैजल बिन तुर्कि है ने बताया कि महिला ने मुझसे मशवरा मांगा है कि मैं इस तरह की स्थिति में क्या कानूनी कार्रवाई कर सकती हूं जबकि मेरे बच्चे शिक्षा से वंचित हो रहे हैं लेकिन फिर भी उनके पिता उन्हें वैक्सीन लगवाने के लिए इजाजत नहीं दे रहे हैं वह अपनी जिद पर अड़े हुए हैं।

Advertisement

ways to ease your babys vaccination pain 01 1440x180 1

महिला ने यह नहीं बताया कि आखिर ऐसी क्या बात है जिसे लेकर उनका पति बच्चों को वैक्सिन लगवाने के लिए मना कर रहा है वैक्सीन लगवाने के क्या नुकसान वह उन्हें बता रहा है।

blog vaccination colds and flu childrens health

क़ानूनी परामर्शदाता ने बताया कि बच्चों के संरक्षण और उन्हें सुरक्षा प्रदान करने के कानून बिल्कुल स्पष्ट हैं जिनमें कि उल्लंघन किया जा रहा है। बच्चों का बाप अगर बिना किसी वजह के अपनी जिद पर अड़ा हुआ है तो महिला सामाजिक विकास मंत्रालय में परिवार के सुरक्षा के लिए बनाई गई कमेटी से संपर्क कर सकते हैं या फिर वह पुलिस में रिपोर्ट भी दर्ज करा सकती है।

image1

बच्चों के संरक्षण और सुरक्षा के कानून में स्पष्ट निर्देश मौजूद हैं के बच्चों की सुरक्षा के हवाले से लापरवाही करना कानूनी तौर पर जुर्म है।

Advertisement
iStock 1286713934 scaled 1