वैश्विक गोल्ड मार्केट में बुधवार के दिन सोने की कीमत में कमी के प्रभाव सऊदी अरब की गोल्ड मार्केट पर भी पड़ी है।
आजिल वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक सऊदी अरब के गोल्ड मार्केट में भी बुधवार के दिन 24 कैरेट 1 ग्राम सोने की कीमत 212.64 रियाल रही है जबकि 21 कैरेट 1 ग्राम सोने की कीमत 186.07 रियाल रही है। आपको बता दें कि सऊदी अरब में एक 21 कैरेट सोने का इस्तेमाल सबसे ज्यादा किया जाता है।
ठीक इसी तरह से 18 कैरेट का 1 ग्राम सोना 159.48 रियाल में उपलब्ध रहा है जबकि 24 कैरेट का 1 ग्राम सोना की कीमत 124.4 रियाल रही है। गोल्ड मार्केट में 1 आउंस सोना 6 हज़ार 613 रियाल में उपलब्ध हो रहा है।
ख्याल रहे कि अक्टूबर 2020 में 1 ग्राम सोने की कीमत 226 से लेकर 229 रियाल के बीच में थी जबकि अक्टूबर 2021 में यह कीमत कम होकर 212 रियाल हो गई है।