Connect with us

Saudi Arab

आमदनी के लिए महिला ने ताइफ़ में लगा लिया था भूनी कलेजी का स्टॉल, लोग लाइन में खड़े रहते हैं

Facebook Ad 1200x628 px 99

सऊदी अरब के शहर ताइफ़ में कलेजी का स्टॉल लगाने वाली सऊदी अरब की पहली महिला का कहना है कि पारंपरिक कलेजी बनाने की कला उन्होंने अपने पिता से सीखी थी पिता की मौत हो जाने के बाद स्टॉल की सभी जिम्मेदारियों को उन्होंने खुद ही संभाल लिया है।

1249901 871567049

ओकाज़ अखबार के द्वारा ताइफ़ कमिश्नरी के एक राजमार्ग पर भुनी हुई पारंपरिक कलेजी के स्टॉल से सऊदी महिला जिनका नाम साबरीन अल सुलेमानी के साथ मुलाकात की गई जो कि क्षेत्र में कलेजी बेचने वाले के नाम से जाने जाती हैं।

Advertisement

 

साबरीन अल सुलेमानी का कहना था कि मेरे पिता इसी जगह पर करीब पिछले 30 सालों से कलेजी का स्टोल लगाते आ रहे थे उनसे ही मैंने इस कला में महारत हासिल की थी और अब पिता की मौत हो जाने के बाद इसी कला को मैंने आमदनी का जरिया बनाया।

women 22

सऊदी अरब में खास तरीके से कलेजी को भुना जाता है और आमतौर पर रमजान के महीने में भी भुनी हुई कलेजी के स्टॉल रात भर लगाए जाते हैं और यहाँ के सभी शहरों में यह बेहद शौक से खाई जाती है। कलेजी के स्टॉल पर सऊदी में काफी ज्यादा भीड़ पाई जाती है।

Advertisement

 

सऊदी महिला ने बताया कि इस स्टॉल के लिए गोष्त मंडी जाकर ताजा कलेजी खरीदने के लिए उन्हें किसी का मोहताज नहीं होना पड़ता है जबकि वह अपने स्टॉल के लिए खुद ही सभी ज़रूरी चीजों की व्यवस्था कर लेती हैं। उन्होंने बताया कि वह अपने स्टाल पर ना सिर्फ कलेजी को बल्कि इसके अलावा वह सैंडविच भी पेश करती हैं और वह गोश्त का शोरबा भी तैयार करके स्टॉल पर लगाती हैं जिन्हें लोग खासा पसंद करते हैं। स्टॉल पर लगाए जाने वाली तमाम चीजों को सबरीना खुद ही तैयार करती हैं।

Advertisement