Connect with us

Saudi Arab

पूरी दुनिया में सऊदी बना ऐसा देश जो हज और उमरा के विज़ा के लिए स्मार्ट फोन पर दे रहा फिंगरप्रिंट की सुविधा

Facebook Ad 1200x628 px 98

हरम शरीफ के कस्टोडियन सलमान बिन अब्दुलअजीज के निर्देश पर अमल करते हुए आंतरिक मंत्री फैसल बिन फ़रहान के द्वारा उमरा और हज वीजा की कार्रवाई को पहले से ज्यादा आसान बनाते हुए जायरीन को डिजिटल फिंगरप्रिंट की सुविधा स्मार्टफोन में प्रदान करने के सिस्टम का उद्घाटन किया है।

1249891 1593425298

सऊदी अरब की न्यूज़ एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक नई सेवा का मकसद बाहरी देश से आने वाले उमरा ज़ायरीन और हज में हज के वीजा के हासिल करने के चरण को पहले से ज्यादा आसान बनाना है।

Advertisement

1487141 1929498179

नए सिस्टम के जरिए से उमरा ज़ायरीन और आज़मीन अपने फिंगरप्रिंट और आई स्कैन के डाटा को अपने स्मार्टफोन के जरिए से अपलोड करा सकते हैं और इससे उन्हें फिंगरप्रिंट के केंद्र पर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

1722701 16905208
डिजिटल सिस्टम्स इन देशों में लॉन्च किया जा रहा है वहां से आने वाले उमरा जायरीन को और आजमीन को इलेक्ट्रॉनिक वीजा हासिल करने में काफी ज्यादा सुविधा मिलेगी।

963476 2028362756

ऑनलाइन सिस्टम के जरिए से वीजा हासिल करने वाले ज़ायरीन जब देश में पहुंचेंगे तो उन्हें दोबारा से फिंगरप्रिंट लाइसेंस के सिस्टम में फीड कराने की जरूरत नहीं पड़ेगी बल्कि सिर्फ सिस्टम के जरिए से इमिग्रेशन काउंटर पर उन्हें सिर्फ डिजिटल पुष्टि की जरूरत पड़ेगी जिससे की ज़ायरीन और आजमीन का काफी ज्यादा वक्त बच सकेगा और इमीग्रेशन के चरण बहुत जल्द ही पूरे हो जाएंगे।

1633583141 Haj Umrah Visa Launches Biometrics Service Getting Haj and Umrah
ख्याल है कि सऊदी अरब वह पहला देश है जहां पर वीजा हासिल करने वाले लोगों को स्मार्टफोन के जरिए से फिंगर प्रिंट की सहूलियत दी जा रही है। उद्घाटन समारोह के दौरान उप विदेश मंत्री इंजीनियर वलीद बिन अब्दुल करीम अल ख़रीजी, सहायक विदेश मंत्री अब्दुल हादी अल मंसूरी और अन्य उच्च अधिकारी भी मौजूद थे।

Advertisement