हरम शरीफ के कस्टोडियन सलमान बिन अब्दुलअजीज के निर्देश पर अमल करते हुए आंतरिक मंत्री फैसल बिन फ़रहान के द्वारा उमरा और हज वीजा की कार्रवाई को पहले से ज्यादा आसान बनाते हुए जायरीन को डिजिटल फिंगरप्रिंट की सुविधा स्मार्टफोन में प्रदान करने के सिस्टम का उद्घाटन किया है।
सऊदी अरब की न्यूज़ एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक नई सेवा का मकसद बाहरी देश से आने वाले उमरा ज़ायरीन और हज में हज के वीजा के हासिल करने के चरण को पहले से ज्यादा आसान बनाना है।
नए सिस्टम के जरिए से उमरा ज़ायरीन और आज़मीन अपने फिंगरप्रिंट और आई स्कैन के डाटा को अपने स्मार्टफोन के जरिए से अपलोड करा सकते हैं और इससे उन्हें फिंगरप्रिंट के केंद्र पर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
डिजिटल सिस्टम्स इन देशों में लॉन्च किया जा रहा है वहां से आने वाले उमरा जायरीन को और आजमीन को इलेक्ट्रॉनिक वीजा हासिल करने में काफी ज्यादा सुविधा मिलेगी।
ऑनलाइन सिस्टम के जरिए से वीजा हासिल करने वाले ज़ायरीन जब देश में पहुंचेंगे तो उन्हें दोबारा से फिंगरप्रिंट लाइसेंस के सिस्टम में फीड कराने की जरूरत नहीं पड़ेगी बल्कि सिर्फ सिस्टम के जरिए से इमिग्रेशन काउंटर पर उन्हें सिर्फ डिजिटल पुष्टि की जरूरत पड़ेगी जिससे की ज़ायरीन और आजमीन का काफी ज्यादा वक्त बच सकेगा और इमीग्रेशन के चरण बहुत जल्द ही पूरे हो जाएंगे।
ख्याल है कि सऊदी अरब वह पहला देश है जहां पर वीजा हासिल करने वाले लोगों को स्मार्टफोन के जरिए से फिंगर प्रिंट की सहूलियत दी जा रही है। उद्घाटन समारोह के दौरान उप विदेश मंत्री इंजीनियर वलीद बिन अब्दुल करीम अल ख़रीजी, सहायक विदेश मंत्री अब्दुल हादी अल मंसूरी और अन्य उच्च अधिकारी भी मौजूद थे।