सऊदी अरब में अल हसा को खजूरों का देश कहा जाता है पर्यावरण मंत्रालय और जल कृषि मंत्रालय के प्रायोजित खजूर फेस्टिवल चरम पर पहुंच गया है और यहाँ पर 5 लाख साल से ज्यादा की बिक्री निर्धारित की गई है।
सऊदी अरब की सरकारी न्यूज़ एजेंसी एसपीए कि रिपोर्ट के मुताबिक खजूर फेस्टिवल में 150 से ज्यादा स्टाल लगाए गए थे जिनका संबंध रेगिस्तान के मालिको विभिन्न संस्थानों और खजूर के उद्योग से संबंध रखने वाले कुशल लोगों से था।
इस मेले में रिटेल में भी खजूरों के सौदे किए गए हैं। पर्यावरण मंत्रालय व जल कृषि मंत्रालय के द्वारा विभिन्न प्रोग्राम आयोजित किए गए थे। खजूरों के बाग और शहद तैयार करने वाले लोगों को मदद प्रदान की गई थी।
इसके अलावा भी कुशल परिवारों मवेशी पालने वाले छोटे कारोबारियों को भी काफी ज्यादा फायदा पहुंचाया गया है। वर्कशॉप भी आयोजित किए गए हैं जिनमें की खजूरों की खेती से संबंध रखने वाले 80 से ज्यादा लोगों ने फायदा उठाया है।
आँकड़ो के मुताबिक फेस्टिवल में खजूरों के 2221 कार्टन की बिक्री हुई है जबकि पर्यावरण व जल कृषि मंत्रालय के द्वारा 10,000 कार्टन किसानों में बांटे गए हैं इनमें से हर एक कार्टन में 5 से 10 किलोग्राम खजूर थीं इसका मकसद छोटे किसानों की मदद करना था।