Connect with us

Saudi Arab

अल हसा खजूर फेस्टिवल में 5 लाख रियाल का सौदा, लोगो ने जमकर की खरीदारी

Facebook Ad 1200x628 px 97

सऊदी अरब में अल हसा को खजूरों का देश कहा जाता है पर्यावरण मंत्रालय और जल कृषि मंत्रालय के प्रायोजित खजूर फेस्टिवल चरम पर पहुंच गया है और यहाँ पर 5 लाख साल से ज्यादा की बिक्री निर्धारित की गई है।

1249606 780902462
सऊदी अरब की सरकारी न्यूज़ एजेंसी एसपीए कि रिपोर्ट के मुताबिक खजूर फेस्टिवल में 150 से ज्यादा स्टाल लगाए गए थे जिनका संबंध रेगिस्तान के मालिको विभिन्न संस्थानों और खजूर के उद्योग से संबंध रखने वाले कुशल लोगों से था।

date33

इस मेले में रिटेल में भी खजूरों के सौदे किए गए हैं। पर्यावरण मंत्रालय व जल कृषि मंत्रालय के द्वारा विभिन्न प्रोग्राम आयोजित किए गए थे। खजूरों के बाग और शहद तैयार करने वाले लोगों को मदद प्रदान की गई थी।

Advertisement

file 29 1440845125675206000

इसके अलावा भी कुशल परिवारों मवेशी पालने वाले छोटे कारोबारियों को भी काफी ज्यादा फायदा पहुंचाया गया है। वर्कशॉप भी आयोजित किए गए हैं जिनमें की खजूरों की खेती से संबंध रखने वाले 80 से ज्यादा लोगों ने फायदा उठाया है।

Oman National dates festival

आँकड़ो के मुताबिक फेस्टिवल में खजूरों के 2221 कार्टन की बिक्री हुई है जबकि पर्यावरण व जल कृषि मंत्रालय के द्वारा 10,000 कार्टन किसानों में बांटे गए हैं इनमें से हर एक कार्टन में 5 से 10 किलोग्राम खजूर थीं इसका मकसद छोटे किसानों की मदद करना था।

Advertisement