सऊदी अरब में स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता डॉ मोहम्मद अब्दुल अली ने बताया कि कोरोना महामारी को दुनिया भर में पूरे तौर पर काबू पाने के लिए बेहद जरूरी है कि इस हवाले से जो भी नियम है उन पर अमल जारी रखा जाए।
सऊदी टीवी के प्रोग्राम में स्वास्थ मंत्रालय के प्रवक्ता से सवाल करते हुए पूछा गया था कि क्या वैक्सीन की दोनों खुराक लेने वाले लोगों को सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनने से छूट दी जा सकती है।
पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए डॉ अली ने बताया कि दुनिया भर में कोरोना महामारी का पूर्ण रूप से खात्मा अभी तक नहीं हो पाया है लिहाजा इस हवाले से सावधानी के उपायों को जिनमें की सार्वजनिक स्थानों पर मास्क का उपयोग करना भी शामिल है पर अमल को जारी रखा जाना चाहिए।
डॉ अब्दुल अली ने आगे बताया कि कोरोना के हवाले से जारी सावधानी के उपायों का मकसद लोगों को इस महामारी से महफूज रखना है इसलिए वैक्सीनेशन दिए जा रहे हैं हर व्यक्ति को वैक्सिन की दोनों खुराक लेना चाहिए जिससे की महामारी से खुद को काफी हद तक सुरक्षित रखा जा सकता है लेकिन इसका मतलब यह नहीं होता है कि इस महामारी का शिकार होना मुमकिन नहीं है इसलिए इसके साथ विभिन्न प्रकार की सावधानी भी रखी जानी बेहद जरूरी है।
वैक्सिन की दूसरी खुराक के हवाले से डॉक्टर अली ने बताया कि सऊदी अरब में साइंस शोध की रोशनी में हालात बेहद बारीक तरह से समीक्षा करने के बाद ही कोई फैसला किया जाता है। शोध के नतीजों को सामने रखते हुए किसी भी अमल को जारी किया जाता है इस महामारी से पीड़ित लोगों के अलावा 60 साल से ज्यादा उम्र के ऐसे लोग जिन्होंने दूसरी खुराक लिए हुए 8 महीने गुजर चुके हैं उनके लिए तीसरी खुराक की पेशकश की गई है।