Connect with us

Saudi Arab

वैक्सीन की दोनों खुराक लेने वाले लोगों को मास्क से छूट ?

Facebook Ad 1200x628 px 96

सऊदी अरब में स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता डॉ मोहम्मद अब्दुल अली ने बताया कि कोरोना महामारी को दुनिया भर में पूरे तौर पर काबू पाने के लिए बेहद जरूरी है कि इस हवाले से जो भी नियम है उन पर अमल जारी रखा जाए।

b6a95773f798fe545245e14b3d2a76e1

सऊदी टीवी के प्रोग्राम में स्वास्थ मंत्रालय के प्रवक्ता से सवाल करते हुए पूछा गया था कि क्या वैक्सीन की दोनों खुराक लेने वाले लोगों को सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनने से छूट दी जा सकती है।

Advertisement

2020 12 24T102229Z 161377728 RC2MTK93INDJ RTRMADP 3 HEALTH CORONAVIRUS VACCINE KUWAIT scaled

पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए डॉ अली ने बताया कि दुनिया भर में कोरोना महामारी का पूर्ण रूप से खात्मा अभी तक नहीं हो पाया है लिहाजा इस हवाले से सावधानी के उपायों को जिनमें की सार्वजनिक स्थानों पर मास्क का उपयोग करना भी शामिल है पर अमल को जारी रखा जाना चाहिए।

1x 1 1

डॉ अब्दुल अली ने आगे बताया कि कोरोना के हवाले से जारी सावधानी के उपायों का मकसद लोगों को इस महामारी से महफूज रखना है इसलिए वैक्सीनेशन दिए जा रहे हैं हर व्यक्ति को वैक्सिन की दोनों खुराक लेना चाहिए जिससे की महामारी से खुद को काफी हद तक सुरक्षित रखा जा सकता है लेकिन इसका मतलब यह नहीं होता है कि इस महामारी का शिकार होना मुमकिन नहीं है इसलिए इसके साथ विभिन्न प्रकार की सावधानी भी रखी जानी बेहद जरूरी है।

2829166 252585545

वैक्सिन की दूसरी खुराक के हवाले से डॉक्टर अली ने बताया कि सऊदी अरब में साइंस शोध की रोशनी में हालात बेहद बारीक तरह से समीक्षा करने के बाद ही कोई फैसला किया जाता है। शोध के नतीजों को सामने रखते हुए किसी भी अमल को जारी किया जाता है इस महामारी से पीड़ित लोगों के अलावा 60 साल से ज्यादा उम्र के ऐसे लोग जिन्होंने दूसरी खुराक लिए हुए 8 महीने गुजर चुके हैं उनके लिए तीसरी खुराक की पेशकश की गई है।

Advertisement