Connect with us

Saudi Arab

ख़ुशख़बरी प्रवासी सऊदी में चला सकते है गाड़ी नई गाड़ियों को अब 3 साल तक के लिए इंसपेसक्शन कराने की ज़रूरत नही,

10T132705.596

ट्रैफिक विभाग के द्वारा बताया गया है कि नए प्राइवेट गाड़ियों के प्रारंभिक 3 सालों के दौरान सालाना इंस्पेक्शन जरूरी नहीं है।

सऊदी अरब के ओकाज़ अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक ट्रैफिक विभाग के द्वारा बयान जारी करते हुए कहा गया है कि ट्रैफिक कानून के मुताबिक गाड़ियों के सभी मालिकों पर यह पाबंदी लगाई गई है

Advertisement

98332300488 28

कि वह गाड़ी का सालाना रूप से इंपेसक्शन कराएं। इंपेसक्शन क्लियर करने पर स्टीकर लगाया जाता है और इसी तरह से व्हीकल रजिस्ट्रेशन में भी विस्तारीकरण कराना बेहद जरूरी है और यह सालाना इंस्पेक्शन के बगैर मुमकिन नहीं हो सकता है।

ENNEeo WoAY8TF8
ट्रैफिक कानून में यह बताया गया है कि गाड़ी का सालाना इंपेसक्शन ना कराना जुर्माने के अंतर्गत आता है

गाड़ियों का इंस्पेक्शन ना कराने वाले पर कम से कम डेढ़ सौ और ज्यादा से ज्यादा 300 रियाल तक का जुर्माना लगाया जा सकता है।

ज़्यादा जुर्माना ट्राफिक एजेंसी ही लगा सकता है इस फैसले के तहत उसे ज्यादा जुर्माने का कारण भी बताना होगा।

Advertisement

1222086 825749402

ख्याल रहे कि गाड़ी के व्हीकल रजिस्ट्रेशन में विस्तारीकरण के लिए सालाना फीस चुकाना जरूरी है अगर ट्रैफिक उल्लंघन रिकॉर्ड पर हो तो उन्हें भी निपटाना होगा गाड़ी का सालाना इंस्पेक्शन और इंश्योरेंस भी जरूरी है।

Advertisement