सऊदी अरब के कैबिनेट के द्वारा बताया गया है कि ईरान के समर्थन करने वाले हौसी द’हशत’गर्दी के ह’म’ले को रोकने और अंतरराष्ट्रीय परंपरा के उल्लंघन को बंद कराने के लिए बहुत जल्द ही जरूरी कदम उठाए जाएंगे।
कैबिनेट के द्वारा इस मुद्दे का इज़हार बादशाह सलमान की अध्यक्षता में हुई बैठक में किया गया है।
सऊदी अरब की सरकारी न्यूज़ एजेंसी s.p.a. की रिपोर्ट के मुताबिक सऊदी कैबिनेट के द्वारा नागरिक प्रतिष्ठान और नागरिको के ऊपर
आतंकवादी हमलों को नाकाम बनाने के लिए और इसे रोकने के सिलसिले में अरब के लिए अरब लीग के द्वारा वायु रक्षा प्रणाली की क्षमताओं की काफी ज्यादा तारीफ भी की गई है।
सऊदी अरब के कैबिनेट के द्वारा आने वाले अक्टूबर में ग्रीन सऊदी अरब फोरम और ग्रीन मध्य पूर्व कॉन्फ्रेंस कि देश में मेजबानी को लेकर इत्मीनान दिखाया है।
कैबिनेट के द्वारा बैठक में बताया गया है कि फोरम और शिखर सम्मेलन के आयोजन की वजह से पर्यावरण में संकट के हल में
सऊदी अरब का अग्रणी भूमिका दिखाएगा पर्यावरण के महत्वपूर्ण चैलेंज से निपटने के सिलसिले में अंतरराष्ट्रीय समुदाय का मिशन ताकतवर होगा।
सऊदी कैबिनेट के द्वारा स्वयंसेवी प्लेटफार्म की स्थापना और मध्य पूर्व और उत्तरी अफ्रीका में कार्बन इंश्योरेंस से जुड़े
पब्लिक इनवेस्टमेंट फंड के कार्बन इन्श्योरेंस से जुड़े को पर्यावरण समस्या से निपटने के सिलसिले में सऊदी के कोशिशें काबिले तारीफ है।