Connect with us

Saudi Arab

सऊदी में अगर चलान जमा करने के बाद भी आता है ये मैसेज तो क्या करे

unnamed 19

सऊदी अरब में ट्रैफिक एजेंसी पुलिस की जिम्मेदारी में जहाँ ट्रैफिक से जुड़े कानून पर अमल करना है

वहीं ड्राइविंग लाइसेंस और गाड़ियों के स्वामित्व जिसे की अरबी में “इस्तेमारा” कहा जाता है जो कि इसे जारी करने और उसके नवीनीकरण करने को भी शामिल किया गया है।

Advertisement

इसके अलावा ट्रैफिक उल्लंघन पर जुर्माना और कोई हादसा हो जाने के बाद इस मामले की देखभाल करना भी एजेंसी के ही ज़िम्मे में होगा।

ट्रैफिक पुलिस की तरफ से कानून के बारे में अक्सर यह इससे जुड़ी जानकारियां लोगों तक पहुंचाए जाते हैं

ताकि इससे जुड़े नियम और शर्तों के बारे में लोगों को मालूम होता है और सभी लोग से जुड़े सभी नियम और कानूनों को पाबंदी के साथ अनुसरण करें।

Advertisement

1221866 522962253
ट्रैफिक कानून का उल्लंघन करने पर चालान सिस्टम स्वचालित तरीके से लगा दिया जाएगा जिस पर विभिन्न तरह का जुर्माना निर्धारित किया गया है।

ट्रैफिक पुलिस के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर एक नागरिक के द्वारा सवाल करते हुए पूछा गया था कि ड्राइविंग लाइसेंस का नवीनीकरण करने में ऐबशार अकाउंट के ज़रिए से कार्रवाई पूरी नहीं होती है बल्कि या मैसेज लिख कर आता है

1221871 722294265

कि भुगतान किए गए शुल्क पर्याप्त नहीं है जबकि इसकी की एक दी जा चुकी होती है ऐसी स्थिति में क्या करना चाहिए।

इसका जवाब देते हुए ट्रैफिक पुलिस ने कहा कि ड्राइविंग लाइसेंस सालाना नवीनीकरण की करीब 40 रियाल है जबकि इसमें देरी करने पर 100 रियाल का जुर्माना लगा दिया जाता है

Advertisement

इस हिसाब से फीस और जमाना की रकम का भुगतान करने के बाद नवीनीकरण की कमांड दे दी जाती है।

Advertisement
Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *