Connect with us

Saudi Arab

कैसे सऊदी अरब में चरमपंथी नजरिया और दह’शतग’र्दी को दी शिकस्त

mbs spa 1 0

सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस शहजादा मोहम्मद बिन सलमान ने अक्टूबर 2017 रियाद में एक निवेश कांफ्रेंस के दौरान यह महत्वपूर्ण वादा करते हुए कहा था

कि हम अपनी जिंदगी के 30 साल चरमपंथी नजरिये से निपटने में नहीं गुजारेंगे, हम लोग उन्हें वर्तमान में ही और बहुत जल्द ही खत्म कर देंगे।

Advertisement
ksa attack 1996

 

यह सब केवल एक बात ही नही थी बल्कि इसमें चरमपंथी नजरिया से निपटने के लिए एक नया रोडमैप तैयार किए हुए हैं।

वर्तमान में दुनिया भर को आमतौर पर और खासतौर से सऊदी अरब को खतरे में डाल रखा है।

1221901 69548263
मोहम्मद अल सलमा ने अरब न्यूज़ के लिए खासतौर से एक मज़मून में लिखा है कि अमेरिका 9/11 हमलों के बीच में सालगिरह मनाने की तैयारियों में लगा हुआ है

shah salman and trump spa

लेकिन द’हशत’गर्दी और इस्लामी चरमपंथी के नजरिए के खिलाफ जंग में सऊदी अरब के कारनामों को याद रखने का यह इतना ही बेहतर वक्त है।

अमेरिका में पूर्व सऊदी राजदूत शहजादा तुर्की अल फैसल ने साल 2016 में वाशिंगटन डीसी में 1 पैनल तकरार के दौरान कहा था कि सऊदी अरब और अमेरिका एक ही तरह की दहशत गर्द समूह के दहशत गर्दी का शिकार हैं।

Advertisement