सऊदी अरब में उमरा के लिए प्रतिदिन करीब 60 हज़ार से भी ज्यादा जायरीन की इजाजत मिलते ही
आंतरिक देश से सऊदी अरब आप्रवासी बड़ी तादाद में मस्जिद अल हराम पहुंच रहे हैं।
सबक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक हज और उमरा मंत्रालय की तरफ से आठ शिफ्ट में प्रतिदिन हमरा के लिए परमिट जारी किए जा रहे हैं।
आन्तरिक देश से सऊदी अरब के नागरिकों और यहां पर रहने वाले प्रवासियों को इस सुविधा का भरपूर फायदा मिल रहा है
इसी दौरान 12 से 18 साल की उम्र के लोग भी परमिट जारी करने के साथ छात्र बड़ी बड़ी तादाद में मस्जिद अल हरम पहुंचने लगे हैं।
याद रहे कि सऊदी अरब में हज और उमरा ज़ियारत नेशनल कंपनी के सदस्य हानी अल अमीरी ने बताया था
कि पहले मोहर्रम से मासिक तौर पर 20 लाख लोग उमरा कर सकेंगे मस्जिद अल हराम उमरा ज़ायरीन की तादाद बढ़ा दी गई है।
पवित्र मस्जिदों के मैनेजमेंट के द्वारा उमरा ज़ायरीन की बड़ी तादाद को देखते हुए
सैनिटाइजिंग एंड सफाई और कोरोना वायरस से बचाव की खातिर सुरक्षा उपायों में वृद्धि कर दी गई है।
उनका कहना था कि उमरा ज़ायरीन की तादाद बढ़ाने के फैसले के साथ मक्का मुकर्रमा,
मदीना मुनव्वरा की होटल ट्रांसपोर्ट शॉपिंग सेंटर वगैरह का कारोबार काफी ज्यादा बढ़ जाएगा।