Connect with us

Saudi Arab

रियाद की मुस्लिम महिला ने सऊदी में शुरू किया मोबाइल ब्यूटी पार्लर, दूर दूर तक हो रही चर्चा

1196251 2114696000

सऊदी अरब की महिला शादान अल कहतानी के द्वारा रियाद के मोहल्ले में मोबाइल लेडीज ब्यूटी पार्लर स्थापित करके

यहां की महिलाओं को खुश कर दिया है ऐसा पहला ब्यूटी पार्लर बनाया गया है।

Advertisement

सऊदी अरब के एक चैनल के प्रोग्राम सुबह अल सऊदिया यानि कि सऊदी अरब की सुबह के साथ इंटरव्यू देते हुए उन्होंने बताया

कि मोबाइल ब्यूटी पार्लर खोलने का ख्याल देश में महिलाओं के बढ़ते हुए गतिविधियों को देखने के बाद आया था।

मैंने यह महसूस किया कि महिलाएं जिंदगी के अलग-अलग क्षेत्रों में बेहिसाब मेहनत कर रही हैं। वह अनेक गतिविधियों में हिस्सा ले रही हैं

Advertisement

और यकीनन उन्हें ब्यूटी पार्लर की सेवाओं की जरूरत होगी अगर यह सुविधा उनके दरवाजे तक पहुंचा दी जाए

उससे अच्छा कुछ नहीं है उन्हें काफी आसानी मिल जाएगी।

शादान अल कहतानी ने बताया कि दरअसल महिलाओं के पास इतना वक्त नहीं होता है

Advertisement

कि वह ब्यूटी पार्लर तक जाए या इसका कोई प्रोग्राम बनाएं खासतौर से ऐसी महिलाएं जो किसी न किसी व्यवसाय या जॉब के साथ जुड़ी हुई हैं

उनके ज़िम्मे बच्चों की देखभाल भी होती है घर के काम भी करने होते हैं

10 salon 1

अपनी ड्यूटी भी निभानी होती है ऐसे में वह ब्यूटी पार्लर के लिए अलग से समय नहीं निकाल पाती हैं।

Advertisement

 

उनका मानना है कि दुनिया मे ऐसी कोई समस्या नही है जिसका हल ना हो।

Advertisement