सऊदी अरब की महिला शादान अल कहतानी के द्वारा रियाद के मोहल्ले में मोबाइल लेडीज ब्यूटी पार्लर स्थापित करके
यहां की महिलाओं को खुश कर दिया है ऐसा पहला ब्यूटी पार्लर बनाया गया है।
सऊदी अरब के एक चैनल के प्रोग्राम सुबह अल सऊदिया यानि कि सऊदी अरब की सुबह के साथ इंटरव्यू देते हुए उन्होंने बताया
कि मोबाइल ब्यूटी पार्लर खोलने का ख्याल देश में महिलाओं के बढ़ते हुए गतिविधियों को देखने के बाद आया था।
मैंने यह महसूस किया कि महिलाएं जिंदगी के अलग-अलग क्षेत्रों में बेहिसाब मेहनत कर रही हैं। वह अनेक गतिविधियों में हिस्सा ले रही हैं
और यकीनन उन्हें ब्यूटी पार्लर की सेवाओं की जरूरत होगी अगर यह सुविधा उनके दरवाजे तक पहुंचा दी जाए
उससे अच्छा कुछ नहीं है उन्हें काफी आसानी मिल जाएगी।
शादान अल कहतानी ने बताया कि दरअसल महिलाओं के पास इतना वक्त नहीं होता है
कि वह ब्यूटी पार्लर तक जाए या इसका कोई प्रोग्राम बनाएं खासतौर से ऐसी महिलाएं जो किसी न किसी व्यवसाय या जॉब के साथ जुड़ी हुई हैं
उनके ज़िम्मे बच्चों की देखभाल भी होती है घर के काम भी करने होते हैं
अपनी ड्यूटी भी निभानी होती है ऐसे में वह ब्यूटी पार्लर के लिए अलग से समय नहीं निकाल पाती हैं।
उनका मानना है कि दुनिया मे ऐसी कोई समस्या नही है जिसका हल ना हो।