Connect with us

Saudi Arab

सऊदी में 17 साल के लड़के को ड्राइविंग लाइसेंस हासिल करने की ये है 7 शर्ते

Facebook Ad 1200x628 px 2023 01 29T152847.041

सऊदी अरब में यातायात कानून सभी के लिए एक बराबर है उन पर अमल कराने की जिम्मेदारी यातायात पुलिस विभाग की होती है जिसको मरूर कहा जाता है।

यातायात विभाग की जिम्मेदारियों में ड्राइविंग लाइसेंस को जारी कराना इसका नवीनीकरण कराना है गाड़ियों के स्वामित्व कार्ड, इस्तेमारा को जारी कराना, सड़क सुरक्षा संगठन की मदद से यातायात से जुड़े उल्लंघन के लिए चालान जारी कराना है।

Advertisement

capture trafic
ड्राइविंग लाइसेंस को लेकर सवाल किया गया है कि मैं जद्दा का रहने वाला हूं और मेरी उम्र 17 साल की है। सऊदी ड्राइविंग लाइसेंस हासिल करने की इच्छा रखता हूं क्या यह मुमकिन है ?

सऊदी अरब में ड्राइविंग लाइसेंस को जारी कराना और उसका नवीनीकरण ट्रैफिक पुलिस की जिम्मेदारी होती है। सऊदी कानून के मुताबिक ड्राइविंग लाइसेंस के लिए सही उम्र कम से कम 18 साल तक निर्धारित की गई है।

1683931 604319978

यातायात पुलिस की तरफ से अस्थाई ड्राइविंग परमिट को जारी कराने की सुविधा प्रदान की जाती है। जिसके लिए कम से कम उम्र की सीमा 17 साल निर्धारित की गई है। इस सीमा से कम होने पर ड्राइविंग परमिट को जारी नहीं किया जा सकता है।

ड्राइविंग परमिट जो कि 17 साल के उम्र के लड़के या लड़की के लिए जारी किया जाता है उन पर कुछ पाबंदियां लगाई जाती हैं।

Advertisement

capture women 7

यातायात पुलिस की शर्तों के हिसाब से जो लोग ड्राइविंग परमिट हासिल करना चाहते हैं उनको यातायात पुलिस के कार्यालय पहुंचने से पहले चिकित्सीय जांच से गुजरना पड़ेगा।

Advertisement