सऊदी अरब के क्रॉउन प्रिंस और रक्षा मंत्री शहजादा मोहम्मद बिन सलमान के निर्देश के आधार पर सऊदी अरब के बच्चे यज़ान को ऑस्ट्रेलिया से देश में लाया गया है।
सऊदी अरब के अल अखबारिया चैनल के साथ बातचीत करते हुए यज़ान बिन अब्दुल अजीज बिन यूसुफ अल मुंतसरी के दादा यूसुफ अल मुंतसरी ने बताया कि यज़ान अपने अभिभावकों के साथ ऑस्ट्रेलिया में रह रहा था। उसके पिता अब्दुल अजीज उम्म अल कुरा यूनिवर्सिटी की तरफ से पीएचडी के लिए गए हुए हैं।
अल मुंतसरी ने बताया कि बच्चे की तबीयत काफी खराब हो गई थी घर में प्रारंभिक चिकित्सीय सहायता प्रदान किया गया हालांकि बच्चा बेहोश हो गया तो उसे एंबुलेंस के जरिए से अस्पताल लेकर जाया गया वहां पर उसका इलाज हुआ
चिकित्सीय जांच करने के बाद ऑस्ट्रेलिया के डॉक्टरों ने उसके इलाज से हाथ हटा लिया उन्होंने कहा कि बच्चे की ब्रेन डेथ हो गई है।
उन्होंने बताया कि यज़ान की हालत देखकर उसके पिता अब्दुल अजीज ने सऊदी राजदूत के साथ संपर्क करके उनकी मदद करने की दरख्वास्त की।
क्रॉउन प्रिंस शहजादा मोहम्मद बिन सलमान ने सूचना मिलते ही हवाई एंबुलेंस के जरिए से चिकित्सीय आधारों पर यज़ान को सिडनी से जद्दा लाने के निर्देश जारी कर दिये औऱ अब बच्चे का इलाज यूनिवर्सिटी के अस्पताल में किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि हम और हमारा पूरा परिवार हरम शरीफ के कस्टोडियन बादशाह सलमान अब्दुल अजीज और क्राउन प्रिंस के आभारी हैं। हमारी मजबूरी के वक्त उन्होंने हमारी जो मदद की है उसे हम कभी भुला नहीं सकते हैं। बच्चे को बचाने के लिए तत्काल रूप से मदद भेजने और हम पर इतना बड़ा एहसान कर के उन्होंने हम सभी का दिल जीत लिया है।