Connect with us

Saudi Arab

बच्चे की जान बचाने के लिए सऊदी क्राउन प्रिन्स ने तत्काल में ऑस्ट्रेलिया भेजा हवाई एम्बुलेंस

Facebook Ad 1200x628 px 2022 02 19T134630.721

सऊदी अरब के क्रॉउन प्रिंस और रक्षा मंत्री शहजादा मोहम्मद बिन सलमान के निर्देश के आधार पर सऊदी अरब के बच्चे यज़ान को ऑस्ट्रेलिया से देश में लाया गया है।

 

Advertisement

सऊदी अरब के अल अखबारिया चैनल के साथ बातचीत करते हुए यज़ान बिन अब्दुल अजीज बिन यूसुफ अल मुंतसरी के दादा यूसुफ अल मुंतसरी ने बताया कि यज़ान अपने अभिभावकों के साथ ऑस्ट्रेलिया में रह रहा था। उसके पिता अब्दुल अजीज उम्म अल कुरा यूनिवर्सिटी की तरफ से पीएचडी के लिए गए हुए हैं।

 

अल मुंतसरी ने बताया कि बच्चे की तबीयत काफी खराब हो गई थी घर में प्रारंभिक चिकित्सीय सहायता प्रदान किया गया हालांकि बच्चा बेहोश हो गया तो उसे एंबुलेंस के जरिए से अस्पताल लेकर जाया गया वहां पर उसका इलाज हुआ

Advertisement

1124831 432905474

चिकित्सीय जांच करने के बाद ऑस्ट्रेलिया के डॉक्टरों ने उसके इलाज से हाथ हटा लिया उन्होंने कहा कि बच्चे की ब्रेन डेथ हो गई है।

 

उन्होंने बताया कि यज़ान की हालत देखकर उसके पिता अब्दुल अजीज ने सऊदी राजदूत के साथ संपर्क करके उनकी मदद करने की दरख्वास्त की।

Advertisement

1124826 1006802711

क्रॉउन प्रिंस शहजादा मोहम्मद बिन सलमान ने सूचना मिलते ही हवाई एंबुलेंस के जरिए से चिकित्सीय आधारों पर यज़ान को सिडनी से जद्दा लाने के निर्देश जारी कर दिये औऱ अब बच्चे का इलाज यूनिवर्सिटी के अस्पताल में किया जा रहा है।

1363376 1917890108

उन्होंने कहा कि हम और हमारा पूरा परिवार हरम शरीफ के कस्टोडियन बादशाह सलमान अब्दुल अजीज और क्राउन प्रिंस के आभारी हैं। हमारी मजबूरी के वक्त उन्होंने हमारी जो मदद की है उसे हम कभी भुला नहीं सकते हैं। बच्चे को बचाने के लिए तत्काल रूप से मदद भेजने और हम पर इतना बड़ा एहसान कर के उन्होंने हम सभी का दिल जीत लिया है।

Advertisement