शाही घराने के द्वारा ऐलान करते हुए बताया गया है कि सऊदी अरब में शहजादा फैसल बिन खालिद बिन फहद बिन नासिर बिन अब्दुल अजीज का इंत काल हो चुका है और उनकी जनाजे की नमाज इमाम तुर्की बिन अब्दुल्लाह जामा मस्जिद रियाद में अदा की जाएगी।
सऊदी अरब की सरकारी न्यूज़ एजेंसी एसपीए, अल अरबिया नेट, सबक और सऊदी अखबार 24 की रिपोर्ट के मुताबिक रियाद शहर के उप गवर्नर शहजादा मोहम्मद बिन अब्दुल रहमान देश के मुफ़्ती आल्हा शेख अब्दुल अजीज अल अल शेख शहजादा तुर्की अल फैसल शहजादा फैसल के पिता शहजादा खालिद बिन फहद बिन नासिर मतुफी के भाई शहजादा फहद बिन खालिद शाही परिवार के अन्य लोग उच्च अधिकारी और सऊदी अरब की जनता सभी की भारी तादाद में भीड़ ने मिलकर जनाज़ा की नमाज़ में भागीदारी की।
बताया जा रहा है कि शहजादा फैसल बिन खालिद बिन फहद बिन नासिर बिन अब्दुल अजीज अपनी उम्र के तीसरे दशक में थे। उन्होंने विभिन्न रियासती पदों पर अपनी सेवाओं को बेहतरीन तरीके से अंजाम दिया है
अपने कर्तव्य को पूरा भी किया है वह कभी भी अपने कर्तव्य से पीछे नहीं रहे हैं और अपने अथक प्रयास और मेहनत के चलते उन्होंने हमेशा सबके दिल जीत लिए थे।
शहजादा फैसल बिन खालिद बिन फहद बिन नासिर बिन अब्दुल अजीज ने उच्च यूनिवर्सिटी से आला डिग्री हासिल की थी।