Connect with us

World

सऊदी राजदूत नवाब संघीय मंत्री अय्यूब ने ख़ास मदद के लिए पेट्रोलियम उत्पादों के क्षेत्र में अनुबंध ,सुविधाओं को जल्द एक्टिव करने पर विचार

Facebook Ad 1200x628 px 2022 02 18T171126.253

पाकिस्तान और सऊदी अरब के द्वारा सऊदी फंड फॉर डेवलपमेंट और आर्थिक मामलों के मंत्रालय डिवीजन के मध्य किया गया है।

 

Advertisement

गुरुवार के दिन आर्थिक मामलों के मंत्रालय डिवीजन से जारी किए जाने वाले एलान के मुताबिक पाकिस्तान में तैनात सऊदी अरब के राजदूत नवाब बिन सईद अल मलिकी ने आर्थिक मामलों के संघीय मंत्री उमर अयूब के साथ खास मुलाकात की है।

1363336 658907850

इस मुलाकात के दौरान दोनों ही देशों के बीच में जारी की गई योजनाओं और नए कदम पर विचार विमर्श किया गया है। संघीय मंत्री ने विकास क्षेत्र में सऊदी सहयोग को बेहद सराहा और उनका शुक्रिया भी अदा किया है।

856841 1508433869

इस मुलाकात के दौरान पाकिस्तान के लिए सऊदी ऑयल सुविधा को जल्द से जल्द ऑपरेशनल करने पर भी बातचीत की गई है जिससे संबंधित सऊदी फंड फॉर डेवलपमेंट और आर्थिक मामलों के मंत्रालय के मध्य नवंबर 2021 में 1.2 अरब डॉलर के अनुबंध पर दस्तखत किए गए थे।

Advertisement

RasTanura refinary checkup

अनुबंध के तहत सऊदी फंड फॉर डेवलपमेंट 1 साल तक देर में भुगतान किए जाने पर पेट्रोलियम उत्पादों की खरीदारी पर महीने का 10 करोड़ डॉलर 1 साल के लिए प्रदान करेगा।

इस मुलाकात में भूकंप से प्रभावित कश्मीर और खैबर पख्तूनख्वा के इलाकों में जारी योजना कार्य की भी समीक्षा की गई।

Advertisement
Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *