सऊदी अरब में हरम शरीफ के प्रशासन के द्वारा मस्जिद अल हराम के आंगन में परमिट के बगैर नमाज के इजाज़त से जुड़े सोशल मीडिया पर वायरल किए गए दावों के हवाले से विवरण जारी किए गए है।
ओकाज़ अखबार की खबरों के मुताबिक प्रशासन के प्रवक्ता हानि हैदर के द्वारा बताया गया है यह दावा बिल्कुल ही गलत है कि मस्जिद अल हराम के बाहरी आंगन में परमिट के बगैर नमाज़ अदा किया जा सकता है इसके लिए एप्लीकेशन परमिट हासिल करना जरूरी नहीं रहा है।
हानि हैदर के द्वारा बताया गया है कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो क्लिप को वायरल किया गया है जिसमें कि एक व्यक्ति ने यह दावा करते हुए कहा है कि त्वककलना एप्लीकेशन या फिर ऐतमरना एप्लीकेशन से परमिट जारी किए बगैर मस्जिद अल हराम के बाहरी आंगन में नमाज अदा किया जा सकता है।
हरम शरीफ के प्रशासन के द्वारा बताया गया है कि यह दावा बिल्कुल ही बेबुनियाद और गलत है उन्होंने इस बात को स्पष्ट रूप से बताया है कि बगैर परमिट के मस्जिद अल हराम के अंदर जाकर नमाज अदा नहीं की जा सकती है और ना ही इसके बाहरी हिस्सों में ही कोई बगैर परमिट के नमाज अदा कर सकता है।