Connect with us

Saudi Arab

क्या मस्जिद अल हराम के बाहरी हिस्सों में बगैर परमिट के नमाज अदा की जा सकती है ?

Facebook Ad 1200x628 px 86

सऊदी अरब में हरम शरीफ के प्रशासन के द्वारा मस्जिद अल हराम के आंगन में परमिट के बगैर नमाज के इजाज़त से जुड़े सोशल मीडिया पर वायरल किए गए दावों के हवाले से विवरण जारी किए गए है।

1248801 1621791107

ओकाज़ अखबार की खबरों के मुताबिक प्रशासन के प्रवक्ता हानि हैदर के द्वारा बताया गया है यह दावा बिल्कुल ही गलत है कि मस्जिद अल हराम के बाहरी आंगन में परमिट के बगैर नमाज़ अदा किया जा सकता है इसके लिए एप्लीकेशन परमिट हासिल करना जरूरी नहीं रहा है।

Advertisement

120416 r22071 g2048

हानि हैदर के द्वारा बताया गया है कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो क्लिप को वायरल किया गया है जिसमें कि एक व्यक्ति ने यह दावा करते हुए कहा है कि त्वककलना एप्लीकेशन या फिर ऐतमरना एप्लीकेशन से परमिट जारी किए बगैर मस्जिद अल हराम के बाहरी आंगन में नमाज अदा किया जा सकता है।

17969844 101
हरम शरीफ के प्रशासन के द्वारा बताया गया है कि यह दावा बिल्कुल ही बेबुनियाद और गलत है उन्होंने इस बात को स्पष्ट रूप से बताया है कि बगैर परमिट के मस्जिद अल हराम के अंदर जाकर नमाज अदा नहीं की जा सकती है और ना ही इसके बाहरी हिस्सों में ही कोई बगैर परमिट के नमाज अदा कर सकता है।

Supplicating Pilgrim at Masjid Al Haram. Mecca Saudi Arabia

Advertisement