दुनिया के ताकतवर पासपोर्ट की लिस्ट में सऊदी अरब का पासपोर्ट पांचवे नंबर पर आ चुका है इससे पहले सऊदी अरब का पासपोर्ट 71वें नंबर पर हुआ करता था।
सऊदी अरब की सबक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक पासपोर्ट इंडेक्स का कहना है कि संयुक्त राष्ट्र संघ देशों में कोरोना वायरस के बाद से यात्रा पाबंदी को हटाने से सऊदी अरब के पासपोर्ट काफी मजबूत हुआ है। इस लिस्ट में अमीरात पासपोर्ट को सबसे पहला नंबर दिया गया है जिसके जरिए से 152 देशों की यात्रा की जा सकती है जबकि 98 देशों की यात्रा करने के लिए वीजा की जरूरत नहीं पड़ती है।
वहीं इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर न्यूजीलैंड है जबकि इसके बाद तीसरा नंबर जर्मनी को दिया गया है चौथे नंबर पर फिनलैंड पांचवा हंगरी छठवां स्पेन है सातवां नंबर इटली का है आठवां सुईस नवा दक्षिण कोरिया और ऑस्ट्रेलिया दसवें नंबर पर आता है।
इस लिस्ट के आखिर में अफगानिस्तान इराक और सीरिया के पासपोर्ट को भी शामिल किया गया है।