Connect with us

Saudi Arab

रियाद इंटरनेशनल बुक फेयर में 28 देशों के एक हज़ार मशहूर पब्लिशर शामिल

Facebook Ad 1200x628 px 63

सऊदी अरब की राजधानी रियाद में इंटरनेशनल बुक फेयर शुक्रवार के दिन 1 अक्टूबर 2021 से शुरू कर दिया गया है और इस बुक फेयर को 10 अक्टूबर तक चलाया जाएगा इस शहर में 28 देशों के करीब 1000 से भी ज्यादा पब्लिशर्स अलग-अलग विषयों पर अपनी किताबों को पेश करेंगे।

book 4

सऊदी अरब की सरकारी न्यूज एजेंसी एसपीए की रिपोर्ट के मुताबिक सऊदी अरब में किताबों की मार्केट का एनुअल क्राउड 4.5 अरब रियाल तक पहुँच गया है। सऊदी अरब के करीब 500 पब्लिशर किताबों के कारोबार में निवेश कर रहे हैं।

Advertisement

 

रियाद इंटरनेशनल बुक फेयर स्थानीय और अंतरराष्ट्रीय हैसियत रखता है सऊदी अरब में शिक्षा प्रणाली लगातार आधुनिक बनाई जा रही है।

book 3 1

यहां पर यूनिवर्सिटी की तादाद में भी लगातार वृद्धि होती जा रही है किताबों के लेखन अनुवाद प्रकाशन और वितरण के संस्थान भी व्यवस्थित किए जा रहे हैं।

Advertisement

 

इंटरनेशनल बुक फेयर के खास मौके पर रियाद में मौजूद बुद्धिजीवी और राइटर के बीच में संवाद प्रोग्राम भी कराया जा रहे हैं कोरोना महामारी की वजह से प्रदर्शनी का सिलसिला निलंबित कर दिया गया था जो कि अब आयोजित किया जा रहा है।

 

Advertisement

बुक फेयर में 4 और 5 अक्टूबर के दिन अपने तरह का पहला सबसे अलग कांफ्रेंस आयोजित किया जा रहा है जो कि पब्लिशर कॉन्फ्रेंस कहलाएगा। रियाद इंटरनेशनल बुक फेयर का लोगो नई मंजिल और नया दरवाजा रखा गया है।

Advertisement