Connect with us

Saudi Arab

सऊदी के इस शहर में पहली बार बनेगी निर्माण सामग्री की फैक्ट्री, लाखों को मिलेगा रोज़गार

Facebook Ad 1200x628 px 65

सऊदी अरब में नगर पालिका ग्रामीण और बस्ती के मंत्री माजिद अल हकील और उद्योग मंत्री बंदर अल खरीफ ने बुधवार को रियाद इलाके के औद्योगिक शहर सुदीर आधुनिक निर्माण सामग्री कारखाना फ़ैक्टरी का उद्घाटन किया है।

1243281 1926937047

सरकारी न्यूज़ एजेंसी s.p.a. की रिपोर्ट के मुताबिक नई फैक्ट्री से इस उद्योग का प्रारंभ करने के साथ चलने और निर्माण की आधुनिक टेक्नोलॉजी में निवेश होगा।

Advertisement

 

इस फैक्ट्री से आधुनिक निर्माण के तौर तरीके पेश किए जाएंगे सऊदी परिवार एक रिकॉर्ड वक्त और कम लागत के साथ मकान का मालिक बन सकेंगे और ऐसे आधुनिक टेक्नोलॉजी की बदौलत यह मुमकिन हो सकेगा अब निर्माण के आधुनिक अंदाज का दौर शुरू हो जाएगा।

3333 2

उन्होंने बताया कि मंत्रालय इन दिनों आधुनिक निर्माण प्रणाली को बढ़ावा देने की कोशिश कर रहा है अब तक इस सिलसिले में 18 फैक्ट्रियां बनाई जा चुकी हैं और आने वाले चरण में निर्माण के क्षेत्र से सऊदी एक बहुत बड़ी तादाद में जुड़ जाएगा।

Advertisement

2714461 2135638470

उद्योग मंत्री बंदर अल खरीफ ने बताया कि उद्योग मंत्रालय इस क्षेत्र में निवेश के लिए आकर्षण पैदा कर रहा है और यह सऊदी अरब के विज़न 2030 के महत्वपूर्ण लक्ष्यों में से एक है। उन्होंने बताया कि उनके मंत्रालय चौथे उद्योग क्रांति से जाहिर होने वाले परिवर्तन को अपना रही है।

Advertisement