Connect with us

Saudi Arab

रियाद में विदेशी प्रवासियों की हर मदद के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म जारी किया गया

Facebook Ad 1200x628 px 2021 10 14T175330.635

किंग सलमान ह्यूमैनीतिरियन एड एंड रिलीफ़ सेंटर के द्वारा गुरुवार के दिन रियाद में अपने हेड क्वार्टर में देश के विदेशी प्रवासियों की मदद के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए से एक वर्कशॉप की व्यवस्था की गई है।

2849161 300435447

सऊदी अरब की न्यूज़ एजेंसी एसपीए की रिपोर्ट के मुताबिक इस वर्कशॉप का मकसद दूसरे देश को प्रदान किए जाने वाले मानवी और विकास सहायता को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दर्ज कराना और इसे दस्तावेज करना है।

Advertisement

DST 1632439 2688605 24 3 2021100718414495

इस वर्कशॉप में शिक्षा वाणिज्य विदेश स्वास्थ्य आर्थिक और योजना पर्यावरण जल कृषि और ऊर्जा मंत्रालय और मीडिया के द्वारा हिस्सा लिया गया है। किंग सलमान ह्यूमैनिटेरियन एड एंड रिलीफ सेंटर के डायरेक्टर रिसर्च एंड इनफार्मेशन हामिद के द्वारा सऊदी सहायता प्लेटफार्म और इसके मकसद को बताया है।

1838438
उन्होंने मानवीय और विकास सहायता को दस्तावेजी बनाने की अहमियत के बारे में भी रोशनी डाली है सऊदी फंड फॉर डेवलपमेंट सऊदी रेड क्रीसेंट अथॉरिटी जनरल डायरेक्टोरियट ऑफ सिविल डिफेंस सऊदी डेवलपमेंट एंड रिकंस्ट्रक्शन प्रोग्राम फॉर यमन जकात एंड कस्टमर अथॉरिटी जनरल डायरेक्टोरियत पासपोर्ट किंग अब्दुल्लाह ह्यूमैनिटेरियन फाउंडेशन और अलवलीद ह्यूमैनिटेरियन फाउंडेशन के द्वारा भी इवेंट में हिस्सा लिया गया है।

 

इसके अलावा किंग सलमान ह्यूमैनीटीरियन एंड रिलीफ सेंटर यमन के अल के गवर्नमेंट के जिला हल्कू काम है की उपलब्धता और पर्यावरण स्वच्छता की योजना को जारी रखा गया है।

Advertisement