सऊदी अरब में हज और उमरा मंत्रालय का कहना है कि उमरा के भुगतान के लिए त्वककलना एप्लीकेशन पर समय हासिल करने के नियम को बरकरार रखा गया है। रबी उल अव्वल के महीने के हवाले से उमरा परमिट को रद्द करने और सिर्फ त्वककलना एप्लीकेशन पर इम्यून स्टेटस के बारे में मंत्रालय के द्वारा अफवाहों पर संदेह जताया गया है।
सऊदी अरब की आजिल वेबसाइट की खबरों के मुताबिक हज और उमरा मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए बयान के हवाले से आगे बताया गया है कि मस्जिद अल हराम में जमाअत के साथ नमाज पढ़ने और उमरा करने की इजाज़त त्वककलना एप्लीकेशन या फिर एतमरना एप्लीकेशन के जरिए से वक्त को हासिल किया जा सकता है और यह बेहद जरूरी है इसके बिना कोई भी व्यक्ति मस्जिद अल हराम में प्रवेश नहीं पा सकता है और ना ही अपने फर्ज को अदा कर सकता है।
हज और उमरा मंत्रालय की तरफ से बताया गया कि उमरा करने के लिए और नमाज अदा करने के लिए परमिट जारी करना आगे भी इसी तरह जारी रहेगा इसमें किसी भी प्रकार का परिवर्तन नहीं किया गया मस्जिद अल हराम में प्रवेश करने के लिए इस तरह का परमिट हासिल करना अनिवार्य है।