Connect with us

Saudi Arab

रबी उल अव्वल के महीने में परमिट के बगैर उमरा अदा करना, अफवाहो का स्पष्टीकरण

Facebook Ad 1200x628 px 2021 10 14T125300.894

सऊदी अरब में हज और उमरा मंत्रालय का कहना है कि उमरा के भुगतान के लिए त्वककलना एप्लीकेशन पर समय हासिल करने के नियम को बरकरार रखा गया है। रबी उल अव्वल के महीने के हवाले से उमरा परमिट को रद्द करने और सिर्फ त्वककलना एप्लीकेशन पर इम्यून स्टेटस के बारे में मंत्रालय के द्वारा अफवाहों पर संदेह जताया गया है।

0664863c 3476 4ecb 9475

सऊदी अरब की आजिल वेबसाइट की खबरों के मुताबिक हज और उमरा मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए बयान के हवाले से आगे बताया गया है कि मस्जिद अल हराम में जमाअत के साथ नमाज पढ़ने और उमरा करने की इजाज़त त्वककलना एप्लीकेशन या फिर एतमरना एप्लीकेशन के जरिए से वक्त को हासिल किया जा सकता है और यह बेहद जरूरी है इसके बिना कोई भी व्यक्ति मस्जिद अल हराम में प्रवेश नहीं पा सकता है और ना ही अपने फर्ज को अदा कर सकता है।

Advertisement

bc18d60c 62ad 41c5 98da
हज और उमरा मंत्रालय की तरफ से बताया गया कि उमरा करने के लिए और नमाज अदा करने के लिए परमिट जारी करना आगे भी इसी तरह जारी रहेगा इसमें किसी भी प्रकार का परिवर्तन नहीं किया गया मस्जिद अल हराम में प्रवेश करने के लिए इस तरह का परमिट हासिल करना अनिवार्य है।

GettyImages 1228882978 scaled e1601812275833