हज और उमरा मंत्रालय के द्वारा एक बार फिर से इस बात को स्पष्ट किया गया है कि 12 साल से कम उम्र के बच्चों को मस्जिद अल हराम में प्रवेश करने पर पाबंदी अभी तक बरकरार है।
सऊदी अरब की सबक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक हज और उमरा मंत्रालय की सेवाओं और कम्युनिकेशन सेंटर के द्वारा यह विवरण उस वक्त पेश किया गया है जब कुछ अभिभावकों की तरफ से हज और उमरा मंत्रालय से इस विषय में पूछताछ की गई थी जिसके जवाब में मंत्रालय में स्पष्टीकरण पेश किया था।
ख्याल रहे कि कोरोनावायरस को देखते हुए हरम शरीफ के प्रशासन के द्वारा पिछले साल से 12 साल से कम उम्र के बच्चों को हरम शरीफ के अंदर लाने से मना कर दिया गया था। कोरोना महामारी से बचाव के लिए सावधानी के तौर पर सभी उपायों को किया जा रहा है इससे पहले हज और उमरा मंत्रालय के द्वारा वैक्सीन की दोनों खुराक लेने वाले 12 साल से लेकर 18 साल तक के बच्चों को मस्जिद अल हराम में प्रवेश करने की इजाजत दी थी।
उमरा परमिट को एतमरना एप्लीकेशन के जरिए से हासिल किया जा सकता है वैक्सीन की दोनों खुराक लेने वाले 12 से लेकर 18 साल तक के लोग एतमरना एप्लीकेशन और त्वककलना एप्लीकेशन के जरिए से परमिट को हासिल कर सकते हैं।