Connect with us

Saudi Arab

12 साल से कम उम्र के बच्चों को मस्जिद अल हराम में प्रवेश पर फिर लगी पाबंदी, बने नए नियम

Facebook Ad 1200x628 px 2021 10 14T123712.618

हज और उमरा मंत्रालय के द्वारा एक बार फिर से इस बात को स्पष्ट किया गया है कि 12 साल से कम उम्र के बच्चों को मस्जिद अल हराम में प्रवेश करने पर पाबंदी अभी तक बरकरार है।

CMH3d0DWwAAGA3L

सऊदी अरब की सबक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक हज और उमरा मंत्रालय की सेवाओं और कम्युनिकेशन सेंटर के द्वारा यह विवरण उस वक्त पेश किया गया है जब कुछ अभिभावकों की तरफ से हज और उमरा मंत्रालय से इस विषय में पूछताछ की गई थी जिसके जवाब में मंत्रालय में स्पष्टीकरण पेश किया था।

Advertisement

1 Bn6TJ6TZ0URWj0vPz8DuIg

ख्याल रहे कि कोरोनावायरस को देखते हुए हरम शरीफ के प्रशासन के द्वारा पिछले साल से 12 साल से कम उम्र के बच्चों को हरम शरीफ के अंदर लाने से मना कर दिया गया था। कोरोना महामारी से बचाव के लिए सावधानी के तौर पर सभी उपायों को किया जा रहा है इससे पहले हज और उमरा मंत्रालय के द्वारा वैक्सीन की दोनों खुराक लेने वाले 12 साल से लेकर 18 साल तक के बच्चों को मस्जिद अल हराम में प्रवेश करने की इजाजत दी थी।

62da6aebe93ceb2365447b02b4719aa8

उमरा परमिट को एतमरना एप्लीकेशन के जरिए से हासिल किया जा सकता है वैक्सीन की दोनों खुराक लेने वाले 12 से लेकर 18 साल तक के लोग एतमरना एप्लीकेशन और त्वककलना एप्लीकेशन के जरिए से परमिट को हासिल कर सकते हैं।

Advertisement