जद्दा में वदू अल शाद मस्जिद के डायरेक्टर मजीद बिन मोहम्मद ने बताया कि सभी मस्जिदों के अंदर जुम्मा के खुतबा में दवाओं के जानलेवा असर और समाज पर इसके नकारात्मक प्रभाव के बारे में बयान किया गया है।
सबक न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक रीजनल डायरेक्टर मस्जिद के द्वारा इस्लामिक मामलों के मंत्री की तरफ से जारी किए गए निर्देशों पर अमल करते हुए सभी मस्जिदों के प्रशासन को निर्देश दिया गया है कि कल शुक्रवार के खुतबा के दौरान खास तौर पर दवाओं के खतरे और उसके दुष्प्रभाव के बारे में सभी हिस्सों पर रोशनी डाली जाए।
रीजनल डायरेक्टर के द्वारा बताया गया है कि इस्लामिक मामलों के मंत्रालय हमेशा ही लोगों को धार्मिक और दुनिया की जानकारी के हवाले से जागरूकता फैलाने की कोशिश करता है ताकि लोग इस पर अमल कर सकें।
खयाल रहे के इस्लामिक मामलों के मंत्रालय के द्वारा देश के सभी मस्जिदों के प्रशासन को निर्देश जारी करते हुए कहा गया था कि जुम्मे के दिन जब खुतबा जारी किया जाए तो इस खुतबा के दौरान दवाओं के इस्तेमाल से समाज पर पड़ने वाले नकारात्मक प्रभाव के बारे में बयान किया जाए इसके अलावा इस जानलेवा इसके बारे में भी विस्तृत रूप से लोगों को सूचित किया जाए।