जनरल एंटरटेनमेंट अथॉरिटी के चेयरमैन तुर्की अल शेख़ के द्वारा बताया गया है कि रियाज सीज़न में आने के लिए वैक्सीनेशन कि दोनों को खुराक लगवाना बेहद जरूरी है।
रियाद सीज़न के टिकट तवक्कलना एप्लीकेशन से जोड़ दिए गए हैं मनोरंजन स्थलों पर आने वाले लोगों को तवक्कलना एप्लीकेशन पर टिकट दिखाना अनिवार्य होगा। सीज़न के लिए टिकट उन्हीं लोगो दिया जा रहा है जिन्होंने कोरोना महामारी के ख़िलाफ़ वैक्सीन की दोनों डोज लगवा ली होगी।
सऊदी अरब की अजिल वेबसाइट की रिपोर्ट के मुतबिक रियाद सीज़न में होने वाले मनोरंजक प्रोग्रामों में प्रवेश पाने। के लिए यह ज़रूरी है कि जारी किए जाने वाले टिकट को तवक्कलना एप्लीकेशन के साथ जोड़ दिया गया है।
ख्याल रहे की सऊदी अरब में कोरॉना से सुरक्षा के लिए वैक्सीन कि दोनों खुराक लेना ज़रूरी है। वैक्सीन कोर्स को पूरा पूरा के लेने के बाद ही तवक्कलना एप्लीकेशन पर स्टेटस इम्यून दिखाने लगता है।
आंतरिक मंत्रालय कि तरफ से देश में नागरिकों और विदेशी प्रवासियों के लिए 10 अक्टूबर की डेडलाइन्स दी गई है।