अबू धाबी Crown prince शेख मोहम्मद बिन ज़ायद अल नोहयान ने एक्सपो 2020 दुबई में सऊदी अरब के पवेलियन का खुद जाकर दौरा किया है। इस खास मौके पर उनके स्वागत के लिए सऊदी अरब के मंत्री और देश के कैबिनेट सदस्य शहजादा तुर्की बिन मोहम्मद ने खुद किया था।
सऊदी न्यूज़ एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक शेख मोहम्मद बिन जायद के द्वारा शहजादा तुर्की बिन मोहम्मद के साथ एक्सपो दुबई में लगाए गए सऊदी अरब के पवेलियन का दौरा किया गया है इस दौरान उन्हें पवेलियन में रखी गई सामग्रियों और इस खास प्रोग्राम के बारे में संक्षिप्त तौर पर आगाह किया गया।
शहजादा तुर्की के साथ क्राउन प्रिंस आबूधाबी शेख मोहम्मद। बिन ज़ायद के द्वारा विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया इस दौरान उन्होंने हरम शरीफ के कस्टोडियन बादशाह सलमान बिन अब्दुल अजीज और सऊदी अरब के वर्ली अहद शहजादा मोहम्मद बिन सलमान बिन अब्दुल अज़ीज़ तरफ से नेक ख्वाहिशों का संदेश पहुंचाया गया।
शहजादा तुर्की बिन मोहम्मद के द्वारा दुबई एक्सपो 2020 इवेंट के मौके पर वली अहेद अबू धाबी को मुबारकबाद पेश करने के साथ ही उन्होंने यूनाइटेड अरब अमीरात में होने वाले विकास को भी काफी सराहा।
शेख़ मोहम्मद बिन ज़ायद अल नोहाइन के द्वारा हरम शरीफ के कस्टोडियन बादशाह सलमान बिन अब्दुल अज़ीज़ वली अहद शहजादा मोहम्मद बिन सलमान के लिए खास तौर पर उनकी सुरक्षा और सलामती को लेकर दुआ की।