Connect with us

Saudi Arab

सभी देशो को तेल मंडी सऊदी अरब के हवाले कर देना चाहिए ,फिर नहीं होगी तेल के दामों में वृद्धि

Facebook Ad 1200x628 px 1 3 e1627188117135

ऊर्जा क्षेत्र से जुड़े एक सीनियर पर्यवेक्षक कहना है कि ओपेक और ऊर्जा के पूरे उद्योग को सऊदी अरब का शुक्रगुजार होना चाहिए कि पिछले साल तेल की कीमतों को नकारात्मक सीमा से निकाला गया था।

उनका कहना है कि सऊदी के हवाले तेल मार्किट हो जाने से उसमें और भी बहुत सारे सुधार हो जाएंगे।

Advertisement

अरब न्यूज़ ने इस बारे में खुलासा करते हुए बताया कि मेज़ुहू स्किवर्टीज़ के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर रॉबर्ट यागर ने ब्लूमबर्ग टेलिविजन के साथ इंटरव्यू देते हुए कहा

1178291 1769428957

कि सऊदी अरब की जितनी भी प्रशंसा की जाए वह कम है उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के संकट के दौरान सऊदी ने तेल के उत्पादन के प्रोग्राम को बेहतरीन तरीके से संभाला है जो कि काबिले तारीफ है।

alsharq oil rrr

इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ जब पिछले साल कच्चे तेल की कीमत नकारात्मक में चली गई थी, जब कोरोना वायरस की महामारी की वजह से दुनिया भर में लॉकडाउन लग गया था।

Advertisement

825921 1340865029
रॉबर्ट यागर ने कहा कि यह एक ऐसा मौका था जिस की कोई मिसाल नहीं मिलती है इसकी वजह से पूरी इंडस्ट्री खौफ़ में आ चुकी थी। उन्होंने कहा कि यह सब सऊदिया की ही बेहतरीन रणनीति थी जिसके बदौलत इस तरह की ख़राब स्थिति से बेहतरी की तरफ आने में सफलता मिल सकी है।