Connect with us

Saudi Arab

हाजियों के रवाना होते ही मस्जिद अल हराम और मस्जिद-ए-नबवी के हर हिस्से को सैनिटाइजर से किया जा रहा साफ

1178091 1716368552

मुकद्दस मस्जिद के प्रशासन प्रवक्ता डॉक्टर अब्दुर रहमान अल सुदैस ने बताया कि हज सीज़न खत्म होते ही मस्जिद अल हराम में मक्का मुकर्रमा और मस्जिद ए नबवी मदीना मुनव्वरा को सैनिटाइज किया जाएगा।

अल अरबिया की रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने बताया कि प्रशासन वेबसाइट के जरिए से सभी ज़ायरीन को नेतृत्व के सन्देश भेजती रहेगी।

Advertisement

उन्होंने बताया कि इस साल हज के द्वारा प्रशासनिक और दिशा निर्देश की पूरी तरह से पाबंदी की जाएगी सभी राजनीतिक सुरक्षा के लिए मास्क, सामाजिक दूरी और सैनिटाइजिंग का पूरा ख्याल रखा जाएगा।

23 haram 3

उन्होंने बताया कि हज सीज़न की कामयाबी पर नेतृत्व की मुबारकबाद देते हैं और पूरी दुनिया से कहना चाहते हैं कि इस साल का हज पूरी शान्ति और सुरक्षा के साथ बीत चुका है।

इसके अलावा डॉक्टर अब्दुल रहमान ने बताया कि इस साल हज सीज़न के दौरान हज के डिजिटल एप्लिकेशन का बहुत बड़े पैमाने पर इस्तेमाल किया गया है। उन्होंने कहा कि हज सीज़न आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का विस्तार किया गया है। उन्होंने बताया की निर्भरता दिखाई गई है। हज के लिए सुविधाएं प्रदान करने में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से ही काम लिया गया है।

Advertisement

23 haram 6

उनके मुताबिक सऊदी अरब के मुकद्दस मस्जिदों की सेवाओं के लिए हर तारा के मुमकिन कोशिश की जा रही है सऊदी अरब के रिजल्ट 2030 के मकसद के तहत सभी तरह के अनुकूल जरूरत की सुविधा उपलब्ध है।

Advertisement