Connect with us

Saudi Arab

हज के तवाफ़ से लेकर अल जमरात तक, सेक्युरिटी फोर्स ने निभाया अपना अहम किरदार

Facebook Ad 1200x628 px 4 1

सऊदी अरब में हाजियों द्वारा अपने हज की अदायगी की गई है। इस दौरान सऊदी अरब के स्पेशल सेक्युरिटी फ़ोर्स के कमांडर जनरल मोहम्मद अल बसामी ने बताया कि हाजियों के द्वारा मंगलवार के दिन हज का तवाफ़ निर्धारित स्कीम के तहत पूर्ण संतोष दिलाया है।

सऊदी अरब की सरकारी न्यूज एजेंसी एसपीए की रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने बताया कि हाजियों की भीड़ को काबू में रखने के लिए मुताफ़ के आंगन, ग्राउंड फ्लोर से हाजियों को तवाफ़ कराया गया है,

Advertisement

और इस दौरान कोरोना एसओपी की पूरी तरह से पाबंदी रखी गई है।

49807371922 7d93d66eab b
पिछले साल की तरह स्पेशल इमरजेंसी फोर्स के द्वारा इस साल भी मीना, मुज़दलफ़ा, और अरफ़ात में हाजियों के काफिलों को आगे बढ़ाने के लिए सिक्योरिटी फोर्स प्रोग्राम के तहत बेहतरीन व्यवस्था कराई गई थी।

1175881 840219734

इमरजेंसी फोर्स के अधिकारी के द्वारा अल जमरात के रमी को व्यवस्थित करनें में और हाजियों के काफिले को व्यवस्थित करने में जोरदार किरदार निभाया गया है।

e6uhqxuwybidooe

एमरजेंसी फोर्स के अधिकारी हज कानून के उल्लंघन को रोकने के लिए मीना की निगरानी की जा रही है। हजारों की तादाद में अधिकारी 500 कैमरों की मदद के साथ मीना के हर इलाक़े पर नज़र रखते हैं।

Advertisement