सऊदी अरब में हाजियों द्वारा अपने हज की अदायगी की गई है। इस दौरान सऊदी अरब के स्पेशल सेक्युरिटी फ़ोर्स के कमांडर जनरल मोहम्मद अल बसामी ने बताया कि हाजियों के द्वारा मंगलवार के दिन हज का तवाफ़ निर्धारित स्कीम के तहत पूर्ण संतोष दिलाया है।
सऊदी अरब की सरकारी न्यूज एजेंसी एसपीए की रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने बताया कि हाजियों की भीड़ को काबू में रखने के लिए मुताफ़ के आंगन, ग्राउंड फ्लोर से हाजियों को तवाफ़ कराया गया है,
और इस दौरान कोरोना एसओपी की पूरी तरह से पाबंदी रखी गई है।
पिछले साल की तरह स्पेशल इमरजेंसी फोर्स के द्वारा इस साल भी मीना, मुज़दलफ़ा, और अरफ़ात में हाजियों के काफिलों को आगे बढ़ाने के लिए सिक्योरिटी फोर्स प्रोग्राम के तहत बेहतरीन व्यवस्था कराई गई थी।
इमरजेंसी फोर्स के अधिकारी के द्वारा अल जमरात के रमी को व्यवस्थित करनें में और हाजियों के काफिले को व्यवस्थित करने में जोरदार किरदार निभाया गया है।
एमरजेंसी फोर्स के अधिकारी हज कानून के उल्लंघन को रोकने के लिए मीना की निगरानी की जा रही है। हजारों की तादाद में अधिकारी 500 कैमरों की मदद के साथ मीना के हर इलाक़े पर नज़र रखते हैं।