मिस्र में एक फिल्म जो पहली बार बनी है यह एक सऊदी मिस्री संयुक्त फिल्म है। जिसका नाम अल काहन है। इसका उद्घाटन समारोह काहिरा में किया गया है।
सऊदी अरब के राजदूत ओसामा बिन अहमद ने इस कामयाबी पर दिली खुशी का इजहार किया है।
सऊदी अरब के अखबार 24 की रिपोर्ट के मुताबिक सऊदी राजदूत ने बताया कि अल काहन फिल्म के द्वारा इस बात को साबित कर दिया गया है कि सऊदी अरब और मिस्र का प्राइवेट सेक्टर उच्च स्तर के संसाधन का देश है।
दोनों देशों में प्राइवेट सेक्टर के मालिक अपने काम को पेश कर सकते हैं। सऊदी राजदूत द्वारा बताया गया है कि इस खास मौके पर मुझे यह बात याद आ रही है कि बस कुछ महीने पहले ही सऊदी और मिस्र के द्वारा फिल्म को बनाने के लिए फिल्म प्रोडक्शन की पहली कंपनी बनाई गई थी।
सऊदी राजदूत के द्वारा उद्घाटन समारोह में भाग लेने पर काहिरा में तैनात बहरीन के राजदूत हिशाम बिन मोहम्मद अल जूद का शुक्रिया अदा किया है आपको बता दें कि अल काहन फिल्म की कहानी बेहद हैरतअंगेज और खौफ़नक करने वाले मन्ज़र को पेश करते हैं।
एक जर्नलिस्ट महिला जो कि अपने पति की मानसिक समस्याओं को लेकर परेशान रहती है और इसी दौरान कत्ल की एक वारदात पेश आ जाती है। जिसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाती है और यह कत्ल इन दोनों पति-पत्नी के जिंदगी में भूचाल ला देती है।