Connect with us

Saudi Arab

पहली सऊदी मिस्री फ़िल्म की हुई शुरुआत, बना एक नया फ़िल्म प्रोडक्शन

1330386 460341304

मिस्र में एक फिल्म जो पहली बार बनी है यह एक सऊदी मिस्री संयुक्त फिल्म है। जिसका नाम अल काहन है। इसका उद्घाटन समारोह काहिरा में किया गया है।

 

Advertisement

सऊदी अरब के राजदूत ओसामा बिन अहमद ने इस कामयाबी पर दिली खुशी का इजहार किया है।

 

सऊदी अरब के अखबार 24 की रिपोर्ट के मुताबिक सऊदी राजदूत ने बताया कि अल काहन फिल्म के द्वारा इस बात को साबित कर दिया गया है कि सऊदी अरब और मिस्र का प्राइवेट सेक्टर उच्च स्तर के संसाधन का देश है।

Advertisement

1330381 1659896735

दोनों देशों में प्राइवेट सेक्टर के मालिक अपने काम को पेश कर सकते हैं। सऊदी राजदूत द्वारा बताया गया है कि इस खास मौके पर मुझे यह बात याद आ रही है कि बस कुछ महीने पहले ही सऊदी और मिस्र के द्वारा फिल्म को बनाने के लिए फिल्म प्रोडक्शन की पहली कंपनी बनाई गई थी।

 

सऊदी राजदूत के द्वारा उद्घाटन समारोह में भाग लेने पर काहिरा में तैनात बहरीन के राजदूत हिशाम बिन मोहम्मद अल जूद का शुक्रिया अदा किया है आपको बता दें कि अल काहन फिल्म की कहानी बेहद हैरतअंगेज और खौफ़नक करने वाले मन्ज़र को पेश करते हैं।

Advertisement

 

एक जर्नलिस्ट महिला जो कि अपने पति की मानसिक समस्याओं को लेकर परेशान रहती है और इसी दौरान कत्ल की एक वारदात पेश आ जाती है। जिसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाती है और यह कत्ल इन दोनों पति-पत्नी के जिंदगी में भूचाल ला देती है।

Advertisement