Connect with us

Saudi Arab

सोशल डिस्टेंसिंग की पाबंदी करते हुए हरम शरीफ में पढ़ी गयी पहली नमाज

1330916 918454822

हरम शरीफ में सामाजिक दूरी पर अमल करते हुए आज पहली बार नमाज अदा की गई है।

 

Advertisement

सऊदी अरब की सबक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक बताया जा रहा है कि मस्जिद अल हराम के अंदर और इसके साथ ही मस्जिद-ए-नबवी में ज़ोहर की नमाज के लिए नमाजियों के बीच में करीब डेढ़ मीटर की दूरी का फासला रखा गया है।

1330966 1672520100

हरम शरीफ प्रशासन के द्वारा आंतरिक मंत्रालय के फैसले पर अमल करते हुए

1330961 1725286791

मस्जिद अल हराम मस्जिद-ए-नबवी में सामाजिक दूरी को बरकरार रखने के लिए जमीन पर स्टीकर चिपका दिए गए हैं ताकि उनको देखकर लोग उसे फॉलो कर सकें।

Advertisement

1330971 463468960

प्रशासन के द्वारा इस संबंध में बताया गया है कि मस्जिद अल हराम और मस्जिद-ए-नबवी में सामाजिक दूरी और मास्क की पाबंदी के लिए निगरान तैनात किए गए हैं।

1330976 2138979397

प्रशासन के द्वारा यह भी कहा गया है की इस भयंकर महामारी से हरम शरीफ को सुरक्षित रखने के लिए हम जी तोड़ कोशिश कर रहे हैं और हमने पहले की तरह ही सैनिटाइजिंग को भी जारी कर दिया गया है।

1330946 760958281

जबकि हरम शरीफ के मुताफ़ में तवाफ़ के दौरान भी सामाजिक दूरी को बनाए रखने के लिए जमीन पर निशान लगाए गए हैं प्रशासन के द्वारा यह भी बताया गया है

Advertisement

1330951 59649985

कि सामाजिक दूरी के निशानों को हरम शरीफ़ के अंदर और इस के बाहरी हिस्सों में भी आंगन में जहां पर नमाज़ पढ़े जाते हैं और इसके अलावा हर जगह लगाया गया है।

Advertisement