हरम शरीफ में सामाजिक दूरी पर अमल करते हुए आज पहली बार नमाज अदा की गई है।
सऊदी अरब की सबक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक बताया जा रहा है कि मस्जिद अल हराम के अंदर और इसके साथ ही मस्जिद-ए-नबवी में ज़ोहर की नमाज के लिए नमाजियों के बीच में करीब डेढ़ मीटर की दूरी का फासला रखा गया है।
हरम शरीफ प्रशासन के द्वारा आंतरिक मंत्रालय के फैसले पर अमल करते हुए
मस्जिद अल हराम मस्जिद-ए-नबवी में सामाजिक दूरी को बरकरार रखने के लिए जमीन पर स्टीकर चिपका दिए गए हैं ताकि उनको देखकर लोग उसे फॉलो कर सकें।
प्रशासन के द्वारा इस संबंध में बताया गया है कि मस्जिद अल हराम और मस्जिद-ए-नबवी में सामाजिक दूरी और मास्क की पाबंदी के लिए निगरान तैनात किए गए हैं।
प्रशासन के द्वारा यह भी कहा गया है की इस भयंकर महामारी से हरम शरीफ को सुरक्षित रखने के लिए हम जी तोड़ कोशिश कर रहे हैं और हमने पहले की तरह ही सैनिटाइजिंग को भी जारी कर दिया गया है।
जबकि हरम शरीफ के मुताफ़ में तवाफ़ के दौरान भी सामाजिक दूरी को बनाए रखने के लिए जमीन पर निशान लगाए गए हैं प्रशासन के द्वारा यह भी बताया गया है
कि सामाजिक दूरी के निशानों को हरम शरीफ़ के अंदर और इस के बाहरी हिस्सों में भी आंगन में जहां पर नमाज़ पढ़े जाते हैं और इसके अलावा हर जगह लगाया गया है।