Connect with us

Saudi Arab

तेल के जगह अन्य सामग्री के निर्यात में भी सऊदी तेज़ी से निकल रहा आगे

Facebook Ad 1200x628 px 2022 01 02T125847.705

सऊदी अरब में सांख्यिकी विभाग के द्वारा हाल ही में एक बयान जारी किया गया है जिसमें यह कहा गया है कि अक्टूबर 2021 के दौरान अक्टूबर 2020 के मुकाबले में तेल के अलावा निर्यात में करीब 25.5% की बढ़ोतरी देखी गई है।

 

Advertisement

सऊदी अरब के अखबार 24 की रिपोर्ट के मुताबिक सांख्यिकी विभाग का इस संबंध में यह कहना है कि अक्टूबर 2021 के दौरान 23.8 अरब रियाल कीमत का सामान निर्यात किया गया है अप्रैल 2020 के दौरान तेल के अलावा निर्यात किए गए

सामान करीब 19 अरब रियाल का दर्ज किया गया था।

saudi aramco saudi aramco

सांख्यिकी विभाग द्वारा इस बात की ओर ध्यान केंद्रित किया गया है कि इस साल अक्टूबर में तेल के अलावा निर्यात में करीब 1.5 अरब रियाल की कमी दर्ज की गई है। सितंबर 2021 के मुकाबले में 5.9% कम कीमत के सामान का निर्यात किया गया था

Advertisement

689786 825612282

सांख्यिकी विभाग का कहना है कि अक्टूबर 2021 में सामग्री के निर्यात में करीब 90% की बढ़ोतरी देखी गई है। यह बढ़ोतरी अक्टूबर 2020 के मुकाबले में हुई है जबकि वैश्विक कारोबार यात्रा पाबंदी और लॉक डाउन की वजह से प्रभावित हुआ था

अक्टूबर 2020 में 55.9 अरब का सामान निर्यात किया गया था तेल के निर्यात में 123.1% की बढ़ोतरी दर्ज की गई थी उसकी कीमत 45.5 अरब रियाल थी।

saudi arabiasafp

सांख्यिकी विभाग का कहना है कि अब तक समग्र निर्यात में तेल के निर्यात की दर अक्टूबर 2020 में करीब 66.1% से बढ़ते हुए अक्टूबर 2021 में 77.6% हो चुकी है।

Advertisement

739221 2146878104

रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि सबसे ज्यादा खनिज उत्पाद और केमिकल उत्पाद निर्यात किए गए हैं यह भी बताया गया कि इनमें सबसे ज्यादा सामग्री चीन को निर्यात की गई है इसके बाद जापान दूसरे नंबर पर आता है

1327871 447515178

तीसरे नंबर पर दक्षिण कोरिया जबकि इंडिया इस लिस्ट में चौथे नंबर पर है पांचवे नंबर पर यूनाइटेड अरब अमीरात रहा है।

Advertisement