सऊदी अरब में सांख्यिकी विभाग के द्वारा हाल ही में एक बयान जारी किया गया है जिसमें यह कहा गया है कि अक्टूबर 2021 के दौरान अक्टूबर 2020 के मुकाबले में तेल के अलावा निर्यात में करीब 25.5% की बढ़ोतरी देखी गई है।
सऊदी अरब के अखबार 24 की रिपोर्ट के मुताबिक सांख्यिकी विभाग का इस संबंध में यह कहना है कि अक्टूबर 2021 के दौरान 23.8 अरब रियाल कीमत का सामान निर्यात किया गया है अप्रैल 2020 के दौरान तेल के अलावा निर्यात किए गए
सामान करीब 19 अरब रियाल का दर्ज किया गया था।
सांख्यिकी विभाग द्वारा इस बात की ओर ध्यान केंद्रित किया गया है कि इस साल अक्टूबर में तेल के अलावा निर्यात में करीब 1.5 अरब रियाल की कमी दर्ज की गई है। सितंबर 2021 के मुकाबले में 5.9% कम कीमत के सामान का निर्यात किया गया था
सांख्यिकी विभाग का कहना है कि अक्टूबर 2021 में सामग्री के निर्यात में करीब 90% की बढ़ोतरी देखी गई है। यह बढ़ोतरी अक्टूबर 2020 के मुकाबले में हुई है जबकि वैश्विक कारोबार यात्रा पाबंदी और लॉक डाउन की वजह से प्रभावित हुआ था
अक्टूबर 2020 में 55.9 अरब का सामान निर्यात किया गया था तेल के निर्यात में 123.1% की बढ़ोतरी दर्ज की गई थी उसकी कीमत 45.5 अरब रियाल थी।
सांख्यिकी विभाग का कहना है कि अब तक समग्र निर्यात में तेल के निर्यात की दर अक्टूबर 2020 में करीब 66.1% से बढ़ते हुए अक्टूबर 2021 में 77.6% हो चुकी है।
रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि सबसे ज्यादा खनिज उत्पाद और केमिकल उत्पाद निर्यात किए गए हैं यह भी बताया गया कि इनमें सबसे ज्यादा सामग्री चीन को निर्यात की गई है इसके बाद जापान दूसरे नंबर पर आता है
तीसरे नंबर पर दक्षिण कोरिया जबकि इंडिया इस लिस्ट में चौथे नंबर पर है पांचवे नंबर पर यूनाइटेड अरब अमीरात रहा है।