लग्जरी गाड़ियों के लिए बेहद मशहूर कंपनी रोल्स रॉयस के प्रमुख ने अपना एक बयान जारी करते हुए कहा है कि देश में प्रदर्शित होने वाले बड़े-बड़े परिवर्तनों की वजह से सऊदी अरब एलीट गाड़ी के लिए सबसे बड़ी मार्केट बन सकता है।
आपको बता दें कि रोल्स रॉयस ब्रिटेन की कंपनी है और इसके प्रमुख टोरिस्टन मिलर हैं। उन्होंने अरब न्यूज़ के साथ बातचीत करते हुए इस संबंध में बताया। उन्होंने प्रोग्राम “फ्रेंकली स्पीकिंग” के दौरान उन्होंने सऊदी अरब के अंदर गाड़ियों की मार्केट के ऊपर बातचीत की थी।
टोरिस्टन मिलर ने साल 2017 के शाही फरमान जिसमें कि सऊदी अरब के द्वारा सऊदी अरब में रहने वाली महिलाओं को इतिहास में पहली बार गाड़ी चलाने के लिए और लाइसेंस हासिल करने के लिए अधिकार दे दिया गया था
के बारे में बात करते हुए कहा कि सऊदी अरब एक बहुत बड़ी मार्केट है आने वाले सालों में सऊदी अरब के साथ कुछ अन्य सुधार भी उभर कर सामने आने वाले हैं। क्योंकि देखा जा सकता है सऊदी अरब इस मामले में काफी ज्यादा फल फूल रहा है।
उन्होंने बताया कि पहली बार सऊदी अरब के अंदर महिलाएं रोल्स रॉयस चलाते हुए देखी जा सकेंगी और यही वजह है कि आने वाले कुछ सालों के भीतर सऊदी अरब गाड़ियों के लिए एक बहुत बड़ी मार्केट बन जाएगा।